डीएनए हिंदी: राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश बिग बॉस सीजन-15 से आउट हो चुके हैं. शो से बाहर जाते ही रितेश ने अपने और राखी के रिश्ते को लेकर बातें करनी शुरू कर दी हैं. उन्होंने राखी से झगड़े की वजह बताई. साथ ही पहली पत्नी से रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में रितेश ने कहा, 'मेरी पहली पत्नी ने जो फोटो शेयर की है वो सही है. स्निग्धा प्रिया के साथ मेरी शादी 2014 में हुई थी लेकिन वो किसी के साथ भाग गई थी. फिर भी मैंने अपने बच्चे की वजह से उसे एक मौका दिया था लेकिन उसने मेरी कद्र नहीं की और वो फिर भाग गई. आपने भी सुना होगा उसने कहा कि मैंने चार घंटे तक उसे मारा लेकिन बात ये है कि जब वो रही ही नहीं तो मैंने उसे मारा कैसे ?
रितेश ने आगे कहा, 'वो ऐसी मां कि है कि जब बच्चा रोता था तो उसके पिता से उसकी बात नहीं कराती थी. अब जनता खुद ही फैसला करेगी कि क्या सही है. मेरे पास सारे सबूत हैं. उसने और उसके परिवारवालों ने कितने पैसे लिए हैं. जो भी है सब कुछ दुनिया को दिखाऊंगा. मुझपर बहुत सारे इल्जाम लगाए हैं. लेकिन सच क्या है इसका फैसला दुनिया खुद करेगी? सारे सबूत दुनिया के सामने रखूंगा.'
ये भी पढ़ें: Salman Khan की शर्टलेस फोटो देख दीवानी हुईं Ex-गर्लफ्रेंड, किया मजेदार कमेंट
रितेश ने कहा, 'अगर मैंने उसे चार घंटे तक मारा है तो वो मेरे साथ रह क्यों रही है? अभी तक उसने मुझे छोड़ा क्यों नहीं? अभी तक मैं अपने बच्चे के लिए चुप था. साल 2017 से मुझे वो परेशान कर रही है लेकिन अब मैं बिल्कुल चुप नहीं रहूंगा. अब बहुत ज्यादा हो गया है.'
रितेश ने कहा, 'बिना तलाक लिए राखी सावंत से शादी भगवान को साक्षी मानकर की है. हम तलाक का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वो मुझे तलाक नहीं दे रही. उसने मुझे फंसाकर रखा है. वो अपनी खुद की लाइफ जी रही है लेकिन मुझे परेशान कर रही है.'
राखी से क्यों हुई लड़ाई
Bigg Boss में रितेश की राखी के साथ खूब लड़ाई हुई थी. यहां तक कि सलमान खान ने भी रितेश से कहा था कि वो राखी से ठीक से बात करें. ऐसे में रितेश ने इंटरव्यू में कहा, 'ये मेरा प्लान था. राखी के साथ शो में मुझे लड़ाई दिखानी थी क्योंकि लोग मेरा लव एंगल देख चुके थे. हालांकि ऐसा करना निगेटिव हो गया. सब को ऐसा लगा कि मैं राखी के साथ कंपेटिबल नहीं हूं लेकिन ये सब मेरी प्लानिंग थी. मैं राखी को ये समझा नहीं पाया और ये मेरे लिए निगेटिव हुआ और मैं शो से बाहर हो गया.'
ये भी पढ़ें: 'बेटा चाहिए या बेटी' सवाल पर Bharti Singh का करारा जवाब
- Log in to post comments