डीएनए हिंदी: दर्शकों को लंबे समय से Naagin-6 का इंतजार था. पहला प्रोमो देखने के बाद सभी को इस बात की एक्साइटमेंट थी कि इस बार नागिन कौन बनेगी. फाइनली Bigg Boss के फिनाले वाले दिन खुलासा हुआ कि Tejasswi Prakash नई नागिन होंगी. फीमेल लीड का नाम तो सामने आ चुका था लेकिन हीरो के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

अब खबर है कि बिग बॉस में कंटेस्टेंट रहे सिंबा नागपाल, नागिन बनी तेजस्वी प्रकाश के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं. सिंबा एक नहीं बल्कि दो-दो रोल में नजर आएंगे. जी हां सिंबा इस शो में डबल रोल में नजर आने वाले हैं. उनके किरदार में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के रंग होंगे. लगता है कि सिंबा इस बार नाग राज का रोल निभाएंगे. वैसे नाग राज इस शो से दूर ही रहे हैं. सीजन-3 में रजत टोकस नागराज बने थे. अब छठे सीजन में सिंबा आने वाले हैं.

Naagin नया प्रोमो हुआ रिलीज

नागिन-6 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इसमें तेजस्वी प्रकाश एक लैब में घूमती नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में कलर्स ने लिखा, सर्वश्रेष्ठ नागिन आ रही है दुनिया को बचाने. क्या आप हो उत्सुक देखने के लिए इनका यह नया अंदाज?

प्रोमो को दर्शकों से मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. कोई तेजस्वी को देखने के लिए एक्साइटेड है तो वहीं कुछ लोगों को यह बहुत बचकाना सा लग रहा है. कुछ लोग तेजस्वी को इस रोल में पसंद नहीं कर रहे. श्रुति नाम की एक यूजर ने लिखा, ये सर्वश्रेष्ठ नागिन कोई और नहीं मिली. वीर ने लिखा, यार अलीशा बेस्ट थी तेजा से. कैट ने लिखा, सही में तेजस्वी के पास नागिन वाला स्वैग और लुक नहीं है. अरफत खान ने लिखा, तेजस्वी को देखकर अच्छा नहीं लगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें:

1- PHOTOS: बेहद खूबसूरत हैं Allu Arjun की पत्नी स्नेहा रेड्डी, पढ़िए दोनों की लव स्टोरी

2- 16 साल की उम्र में ऐसे दिखते थे TMKOC के बापू जी

Url Title
bigg boss contestant Simba Nagpal double role in Naagin 6 audience not happy with new naagin tejasswi prakash
Short Title
Naagin 6 में नागराज बनेगा यह Bigg Boss कंटेस्टेंट, लोगों को पसंद नहीं आई नागिन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Naagin 6 tejasswi prakash
Caption

Naagin 6 tejasswi prakash

Date updated
Date published
Home Title

Naagin 6 में नागराज बनेगा यह Bigg Boss कंटेस्टेंट, लोगों को पसंद नहीं आई नागिन