डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का सेलेब्रिटी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) इस बार अपने कंटेस्टेंट्स और खतरनाक टास्क के साथ विवादों की वजह से भी जबरदस्त सुर्खियों में बना रहता है. वहीं, अब जब ये फिनाले (Finale) के करीब है तो ऐसे में घरवालों के बीच क्लैश और भी बढ़ गया है. हाल ही में शो पर मेकर्स ने एक टास्क रखा था जिसके जरिए कुछ कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले मिल गया है लेकिन कुछ के शो से बाहर जाने की नौबत भी आ गई है. इस हफ्ते वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में कुछ सेलेब्स का पत्ता साफ हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में इन कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर दावा किया जा रहा है.

फाइनल में पहुंचे 4 लोग

बिग बॉस 15 में अभी तक वो कंटेस्टेंट्स टिके हुए हैं जो किसी न किसी बहाने से सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, फिनाले के करीब आते ही ये शो और भी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के 4 कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले मिल चुका है. यानी वो 4 कंटेस्टेंट्स फाइनल हो चुके हैं जो फिनाले में नजर आने वाले हैं. ये फैसला मेकर्स ने हाल ही में आयोजित किए गए एक टास्क के आधार पर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले पर पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स में उमर रियाज, रश्मि देसाई, करण कुंद्रा और राखी सावंत शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: खतरनाक टास्क में 15 घंटे पोल पर खड़ी रहीं देवोलीना-रश्मि, जानिए आगे क्या हुआ?

इस कंटेस्टेंट को मिले सबसे कम वोट

वहीं, इसके अलावा ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि इस वीकेंड का वार में जिस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ होने वाला है उसका नाम सामने आ चुका है. बताया जा रहा है कि ये फैसला कम वोटों के आधार पर लिया जाएगा. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा भी किया जा रहा है कि इस हफ्तों वोटों के मामले में सबसे ऊपर प्रतीक सहजपाल का नाम है, दूसरे नंबर पर उमर रियाज हैं, फिर शमिता शेट्टी, अभिजीत बिचुकले बॉटम 2 में हैं और सबसे कम वोट मिले हैं देवोलीना भट्टाचार्जी को. रिपोर्ट्स दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते शो से देवोलीना का सफर खत्म हो सकता है.
 

Url Title
Bigg Boss 15 Umar Riaz Karan Kundrra Rashami Desai Rakhi Sawant won Ticket to Finale know about elimination
Short Title
BB 15: 4 कंटेस्टेंट को मिला टिकट टू फिनाले, जानें- कौन होगा इस हफ्ते शो से बाहर?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss 15
Caption

बिग बॉस 15

Date updated
Date published