डीएनए हिंदी: कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया है. इस ट्रेलर में तब्बू और राजपाल यादव भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. हालांकि, कई फैंस को इस ट्रेलर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कमी खली. इस हॉरर सीरीज के पहले पार्ट यानी 'भूल भुलैया' के हीरो अक्षय ही थे लेकिन अब कार्तिक ने उनकी जगह ली तो कई लोग दोनों की तुलनाएं करते दिखाई दिए. वहीं, हाल ही में कार्तिक ने अक्षय कुमार से अपनी इस तुलना पर खुलकर बात की है.
मुझसे उनकी तुलना ना करें
कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'भूल भुलैया 2' के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से खुलकर बात दी. उनसे जब अक्षय से तुलना को लेकर सवाल पूछा गया तो कार्तिक ने कहा- 'मैं खुद से उनकी तुलना नहीं करना चाहता.. वो बहुत बड़े हैं. मुझे हमेशा से ही भूल भुलैया बहुत पसंद थी. मुझे उनका काम बहुत पसंद है, उनकी फिल्मों को देखकर ही बड़ा हुआ हूं. हम सभी को वो पसंद है, उनकी फिल्में पसंद है. उनके साथ मेरी तुलना ना ही करें तो बेहतर है. मैं उन्हें एक एक्टर के तौर पर बहुत प्यार करता हूं'.
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer: उल्टे पैर वाली चुड़ैल... डबल रोल में कार्तिक आर्यन, देखें इस ट्रेलर में क्या है खास?
ये भी पढ़ें- Vivek Oberoi ने ज्वाइन कर ली 'इंडियन पुलिस फोर्स', हाथ में राइफल लिए वायरल हुई धांसू Photo
अलग पिक्चर की तरह याद किया जाए
कार्तिक ने आगे कहा- 'इस फिल्म में हमने ट्राई किया है कि चीजों को नई तरीके से किया जा सके. ये जाहिर है कि टाइटल है फिल्म का कैरेक्टर है बहुत सारी चीज़े हैं जो कि नोस्टाल्जिया क्रिएट करती हैं लेकिन बाकी काफी सारी ऐसी चीज हैं जो की खुद की ट्राई करने की कोशिश की है. उम्मीद है कि लोगों को पसंद आएगा. तुलनाएं होंगी लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि रिलीज के बाद, भूल भुलैया 2 को भी अलग पिक्चर की तरह याद रखा जाए और यही हमारी कोशिश है'. बता दें कि कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया' 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Bhool Bhulaiyaa 2 का ट्रेलर देख लोगों याद आए Akshay Kumar, कार्तिक आर्यन ने तुलना पर दिया जवाब