डीएनए हिंदी: कॉमेडियन भारती सिंह के घर नन्हा मेहमान आ गया है. मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. भारती के पति हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मीडिया पर यह खुशी शेयर की है. भारती अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान रिएल्टी शो और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रही हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्री बेबी शूट की तस्वीरें शेयर की थीं. 

सोशल मीडिया पर बधाई का तांता
भारती और हर्ष को सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. उमर रियाज ने भारती के पोस्ट पर लिखा,आखिरकार! आप दोनों को बधाई. अदिति भाटिया ने लिखा- ओएमजी मुबारक हो. बहुत खुश हूं. छोटे बेबी को देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. इसके अलावा फैंस और टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी कपल को गुड विशेज दे रहे हैं. 

 

पूरी प्रेग्नेंसी में काम करती रही हैं भारती
आपको बता दें भारती सिंह ने अपने प्रेग्नेंसी फेज में काम किया है. वह रियलिटी शो हुनरबाज पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ होस्ट कर रही थीं. उसके बाद वह अपने शो खतर खतरा खतरा का दूसरा सीजन लेकर आईं हैं. जिसमें सेलेब्स के साथ हर्ष और भारती ढेर सारी मस्ती करते दिखे थे. भारती ने कहा था कि प्रेग्नेंसी में वह फिट हैं और डिलीवरी से पहले तक काम करना चाहेंगी. 

 

पढ़ें: इंटरनेट पर वायरल हुआ Bharti Singh का प्रेग्नेंसी फोटोशूट, फैन्स दे रहे हैं बधाई

37 की उम्र में दिया बेटे को जन्म 
भारती सिंह टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी होस्ट और कॉमेडियन हैं. उन्होंने खुद भी कई रिएल्टी शो में हिस्सा लिया है. प्रेग्नेंसी के दौरान वह लगातार फैंस के साथ टच में रही हैं. वह अपने वीडियो शेयर करती रही हैं और उन्होंने फोटोशूट, गोदभराई जैसी खुशियों की झलक भी फैंस के साथ शेयर की थी. 

पढ़ें: Bharti Singh को महीनों तक नहीं चला था प्रेग्नेंसी का पता, ये खुलासा सुनकर हैरान रह जाएंगे!

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa become parents to a baby boy SHARES GOOD NEWS WITH FANS
Short Title
Bharti Singh Baby: घर में गूंजी किलकारी, जानें पति हर्ष ने कैसे दी खुशखबरी!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारती और हर्ष के घर आया नन्हा शहजादा
Caption

भारती और हर्ष के घर आया नन्हा शहजादा

Date updated
Date published
Home Title

Bharti Singh Baby: घर में गूंजी किलकारी, जानें पति हर्ष ने कैसे दी खुशखबरी!