डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का मशहूर रिएलिटी शो 'हुनरबाज' टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाओं में बना रहता है. जहां एक तरफ करण जौहर और परिणीति चोपड़ा इस शो को होस्ट कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ  'हुनरबाज' (Hunarbaaz) शो को होस्ट कर रही हैं. वहीं, हाल ही में इस शो का एक बेहद इमोशनल वीडियो सामने आया है जिसमें भारती सिंह इमोशनल होती नजर आ रही हैं. भारती को इस दौरान उनके पति हर्ष किसी तरह संभालते दिख रहे हैं.

वायरल हुआ वीडियो

'हुनरबाज' प्रसारित करने वाले चैनल कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि किस तरह शो के कंटेस्टेंट्स भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की लव स्टोरी दिखाई है. डांस और वॉयस ओवर के जरिए दिखाई गई इस लव स्टोरी में बताया गया है कि भारती और हर्ष की पहली मुलाकात कैसे हुई और ये मुलाकात प्यार और फिर शादी तक कैसे पहुंची. यहां देखें वायरल हो रहा 'हुनरबाज' का ये वीडियो-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- आप भी बना सकते हैं Salman Khan की तरह बॉडी, 'दबंग' के ट्रेनर ने दीं सीक्रेट Fitness Tips

ये भी पढ़ें- Hijab Controversy: प्रियंका गांधी के ट्वीट पर शर्लिन चोपड़ा ने उठाए सवाल, डोनेट करना चाहती हैं बिकिनी

रो पड़ीं भारती

इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह अपनी लव स्टोरी देखकर भारती रो पड़ी हैं और उन्हें पति हर्ष और जजेज संभालते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शो के कंटेस्टेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए ये भी दिखाया है कि किस तरह भारती को अपने वजन को लेकर ताने झेलने पड़े थे. 
 

Url Title
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa love story performance in show Hunarbaaz comedian got emotional
Short Title
Hunarbaaz पर अपनी लव स्टोरी देखकर रो पड़ीं Bharti Singh, पति हर्ष ने संभाला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bharti Singh
Caption

भारती सिंह

Date updated
Date published
Home Title

'हुनरबाज' सेट पर अपनी लव स्टोरी देख भावुक हुईं भारती सिंह, पति हर्ष को भी आ गया रोना