डीएनए हिंदी: The Batman ने रिलीज होते ही यूएस बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म ने वीकेंड में उत्तरी अमेरिका के सिनेमाघरों में करीब 134 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया. वहीं ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान था कि यह फिल्म 128.5 मिलियन डॉलर तक की कमाई कर पाएगी लेकिन इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है.

वैराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटों की बिक्री में 2022 की सबसे दमदार ओपनिंग के साथ-साथ एक ही वीकेंड में 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी फिल्म है. इससे पहले 'स्पाइडर-मैन नो वे होम' ने यह रिकॉर्ड बनाया था. इस फिल्म ने अभी स्पाइडरमैन का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ा है लेकिन एक दो दिन की कमाई के बाद यह रिकॉर्ड टूटने का अनुमान लगाया जा रहा है. महामारी के बीच यह फिल्म बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है.

फिल्म ने शुक्रवार को 57 मिलियन डॉलर की कमाई की - जिसमें मंगलवार और बुधवार के फैन इवेंट शामिल हैं. वहीं शनिवार को 43.2 मिलियन डॉलर की कमाई की. सोनी की अपनी कॉमिक बुक रूपांतरण 'मोरबियस' 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में हिट होने तक बहुत ज्यादा कॉम्पिटीशन के बिना 'द बैटमैन' यूएस बॉक्स ऑफिस में और ज्यादा कमाई कर सकती है.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 'द बैटमैन' ने 74 विदेशी बाजार से 124 मिलियन डॉलर की कलेक्शन कर ली है. इससे इसकी वैश्विक संख्या 258 मिलियन डॉलर हो गई. पहले से ही 200 मिलियन डॉलर के बजट वाली 'द बैटमैन' वार्नर ब्रदर्स के लिए एक व्यावसायिक विजेता बन रही है. वार्नर ब्रदर्स ने एचबीओ मैक्स पर अपनी नई फिल्मों के टाइटल रिलीज करने से पहले अपनी फिल्मों को 45 दिनों तक सिनेमाघरों में रखने की प्लानिंग की अनाउंसमेंट की है.

ये भी पढ़ें:

1- जब 'मोटे' थे Tiger Shroff... पुराना वीडियो देखकर चौंके फैंस, एक्टर बोले- वो संघर्षों से भरे दिन थे

2- अर्जुन कपूर की बहन Anshula ने शेयर की वेट-लॉस जर्नी, नई Photo में फ्लॉन्ट किए स्ट्रेच मार्क्स

Url Title
The batman box office collection shocked all the trade analysts
Short Title
The batman की कमाई ने स्पाइडर मैन के छुड़ाए पसीने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Batman collection
Caption

Batman collection

Date updated
Date published
Home Title

The batman की कमाई ने स्पाइडर मैन के छुड़ाए पसीने, बन सकती है 2022 की सबसे बड़ी फिल्म