डीएनए हिंदी: फेमस सिंगर और रैपर बादशाह हाल ही में शिल्पा शेट्टी के टॉक शो 'शेप ऑफ यू' में मेहमान बनकर पहुंचे. इस शो पर बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर खुल कर बात की. उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी बताईं जो अबतक लोगों को नहीं पता थीं. बादशाह ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उनके लिए स्टेज शो करना बहुत मुश्किल हो गया था. बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें सांस फूलने की दिक्कत होने लगी थी.
शो में शिल्पा शेट्टी ने बादशाह से वजन कम करने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया, 'मेरे पास वजन कम करने के कई कारण थे. हमने लॉकडाउन के दौरान कोई शो नहीं किया और फिर अचानक सब खुल गया और जब मैं स्टेज पर गया तो मुझे अहसास हुआ कि मुझमें स्टेमिना ही नहीं है. 15 मिनट में ही सांस फूल जाती थी. मेरे काम के लिए मुझे स्टेज पर 120 मिनट या इससे ज्यादा समय तक परफॉर्म करना पड़ता है. मुझमें इतना स्टेमिना नहीं था. एक परफॉर्मर के तौर पर मुझे स्टेज पर एक्टिव रहना पड़ता है, तो वजन कम करने का ये एक बहुत बड़ा कारण है.
इस बीमारी का हो गए थे शिकार
बादशाह ने बताया, मैं स्लीप एपनिया से पीड़ित था. यह समय के साथ और बढ़ता गया और बता दूं कि यह एक खतरनाक बीमारी है. जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता देना चाहता हूं कि मुझे खर्राटों की एक बड़ी समस्या थी. हालांकि, बादशाह ने यह साफ कर दिया कि उन्हें अब यह समस्या नहीं है और वह पूरी तरह ठीक हो गए हैं.
अब बिल्कुल ठीक हैं बादशाह
बादशाह के हिट गानों की बात करें तो 'डीजे वाले बाबू' काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने के बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए जिनमें 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है', 'लड़की कर गई चुल', 'तम्मा-तम्मा अगेन' शामिल हैं. हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो 'तबाही' रिलीज हुआ है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ काम किया है इस गाने को फैंस को खूब प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:
1- Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की शादी का वेन्यू फिक्स, इतने मेहमान होंगे शामिल
2- शिल्पी राज का भोजपुरी गाना Beche Balamua Anar वायरल, देख चुके हैं 4 मिलियन लोग
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
लॉकडाउन के दौरान इस गंभीर बीमारी के शिकार हो गए थे Badshah, स्टेज पर परफॉर्म करना हो गया था मुश्किल