डीएनए हिंदी: सुपर स्टार रैपर Badshah का गाना 'Pani-Pani' तो आपने सुना ही होगा. ये गाना काफी हिट है और बादशाह के हर गाने की तरह टॉप चार्ट्स में शामिल है लेकिन क्या आपने इसका भोजपुरी वर्जन सुना ? अरे यहां किसी वायरल वीडियो की नहीं पूरे के पूरे म्यूजिक वीडियो की बात हो रही है. इस वीडियो में बादशाह भाई Bhojpuri में रैप करते नजर आ रहे हैं.
इस म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी सलमान खान Khesari Lal Yadav और Akshara Singh नजर आ रही हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री यूट्यूब पर छाई हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को रिलीज के पहले दिन ही 88 लाख व्यू मिल गए थे. वहीं तीन दिन के बाद यानी 12 दिसंबर की रिपोर्ट ये है कि गाने को 1 करोड़ 73 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह नंबर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. खेसारी और अक्षरा का जादू फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है और साथ में बादशाह के रैप के तड़के ने तो इस पर चार चांद लगा दिए हैं.
किसने गाया Bhojpuri Pani Pani Song ?
इस सुपर हिट भोजपुरी मिक्स के लिरिक्स अजित मंडल ने लिखे हैं. खेसारी लाल, बादशाह और रिनि चंद्रा ने इसे अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. गाने का म्यूजिक शुभम राज ने दिया है.
बता दें कि इस गाने में जो जोड़ी नजर आ रही है यानी कि खेसारी और अक्षरा 6 साल बाद साथ काम कर रहे हैं. यह भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी है. गाने को यूट्यूब पर मिल रहा प्यार इसे साफ तौर पर दिखा रहा है.
कब आया था असली गाना?
बादशाह का असली 'पानी-पानी' गाना जून में रिलीज हुआ था. इस गाने को बादशाह और आस्था गिल ने गाया था. इसमें बादशाह के साथ जैकलीन फर्नाडिस ने काम किया था. इस गाने को यूट्यूब पर 5.5 मिलियन लोगों ने लाइक किया था.
- Log in to post comments