डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी इरफान की अच्छी-खास पहचान थी. वहीं, जब वो कैंसर से जंग लड़ते- लड़ते चले गए तो कई लोग उनकी मौत पर यकीन ही नहीं कर सके. आज भी फैंस के साथ-साथ उनके परिवार के लोग आए दिन तस्वीरों और वीडियोज के जरिए उन्हें याद करते दिखाई दे जाते हैं. वहीं, हाल ही में उनके बेटे बाबिल ने पिता को याद करते हुए मां सुतापा सिकदार के संघर्षों पर भी बात की है. इस दौरान बाबिल ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सभी चौंक गए.
बाबिल ने कही ये इमोशनल बात
बाबिल ने जीक्यू को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा- 'उन्होंने अपना करियर बलिदान कर दिया ताकि बाबा बिना रुके अपना काम कर सकें और मैं आपको बता दूं कि वो एक बेहद महत्वाकंक्षी महिला हैं. पार्टनर और बच्चों के लिए अपनी इच्छाओं को साइड में रखकर जीना वाकई बेहद मुश्किल काम है. उन्होंने जो भी किया है उसकी वजह से वो एक हद तक अंदर से मर गई होंगी. बाबा, बाबा थे क्योंकि मम्मा, मम्मा थीं. वो मां के बिना कुछ नहीं होते और मुझे नहीं लगता कि उन्हें इसका जायज़ क्रेडिट मिला है बाबा की तरफ से भी नहीं'.
ये भी पढ़ें- तेरे रोने के दिन आ गए 'पापा जो'... Kangana Ranaut ने करण जौहर पर क्यों साधा निशाना?
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files: माता-पिता की मौत पर विवेक अग्निहोत्री ने कही ऐसी बात, बुरी तरह हुए ट्रोल
आने वाली है पहली फिल्म
बता दें कि पहली बॉलीवुड फिल्म काला जल्द ही रिलीज होने वाली है और अब वो इसके धुआंधार प्रमोशन के लिए जुट गए हैं. बाबिल इससे पहले एक्टिंग में सक्रिय रह चुके हैं वो कई प्ले और थिएटर करते हुए दिख चुके हैं. एक्टिंग के मामले में बाबिल अपने पिता को आइडल मानते हैं और उनकी सिखाई हुई बातों पर अमल करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Irrfan Khan ने नहीं दिया पत्नी को बलिदान का क्रेडिट, बेटे बाबिल ने कही ये इमोशनल बात