डीएनए हिंदी: Star Plus का हिट शो Anupama जैसे छोटे पर्दे पर हिट है उसी तरह सोशल मीडिया पर भी इसके कम जलवे नहीं हैं. इस शो की स्टार कास्ट जैसे ही कोई वीडियो या रील पोस्ट करती है फैन्स उसपर टूट पड़ते हैं और क्लिप को अलग-अलग फैन पेजेस पर शेयर कर वायरल कर देते हैं

फिलहाल बा और अनुपमा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में दोनों सुनिधि चौहान के गाने 'Saami Saami' पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की. इस वीडियो पर सबसे पहला कमेंट था शो में बतौर मालविका नजर आने वाली अनेरी वजानी का. अनेरी ने लिखा, क्यूटेस्ट और इसके साथ हार्ट आइकन भी लगाए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनेरी के बाद इस पोस्ट पर फैन्स के कमेंट की बाढ़ आ गई. कोई गरबे की तारीफ कर रहा था तो वहीं कोई इस जोड़ी की तारीफ कर रहा था. वैसे जोड़ी के अलावा इस शो की एक तिकड़ी भी इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. यह तिकड़ी अनुज-अनुपमा और मालविका की है.

यह भी पढ़ें: अलग हो गए Aamir Ali और Sanjeeda Shaikh, शादी के 9 साल बाद हुआ तलाक

हाल में मालविका के डिप्रेशन वाले एपिसोड में तीनों की परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ हो रही है. पहले मालविका के किरदार को ट्रोल किया जा रहा था लेकिन अब मेकर्स ने जिस तरह मालविका के किरदार को ढाला है वह काफी पसंद किया जा रहा है. मालविका की शादी और बुरे रिश्ते के जिक्र से ऐसा लग रहा है कि जल्द शो में किसी नए किरदार की एंट्री भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: ना सीट बेल्ट- ना मास्क? Saif-Kareena का यह Video देख भड़के लोग, करने लगे ट्रोल

Url Title
Anupama show updates anupama and baa dance video viral on internet
Short Title
VIDEO: Anupama और बा की डांस वीडियो पर मालविका ने किया यह कमेंट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anupama Baa dance video
Caption

Anupama and Baa dance video

Date updated
Date published