डीएनए हिंदी: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही मोस्ट अवेटेड क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन लेकर आने वाले हैं. इस शो में हिस्सा लेने की इच्छा रखने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन पहली सीढ़ी है. केबीसी-14 (KBC 14) के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और होस्ट अमिताभ हर दिन कंटेस्टेंट्स से रजिस्ट्रेशन के लिए सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए 13वां सवाल पूछ लिया है. ये सवाल 'ऑस्कर पुरस्कार' से जुड़ा है और इसका जवाब आपको आज यानी 22 अप्रैल को 9 बजे से पहले तक दे देना है.
13वां सवाल
सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर केबीसी 14 के रजिस्ट्रेशन का लेटेस्ट सवाल पूछ लिया गया है. इस सवाल का सही जवाब देने के साथ ही आप अगले राउंड के लिए भी क्वालीफाई कर पाएंगे. आज का सवाल है-
प्रश्न- 2022 में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित भारतीय डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विथ फायर' किस ग्रामीण अखबार की महिला पत्रकारों की कहानी बताती है?
A. खबर लहरिया
B. गांव कनेक्शन
C. अखंड ज्योति
D. कादम्बिनी
ये भी पढ़ें- IPL से जुड़ा है KBC-14 रजिस्ट्रेशन का 12वां सवाल, फैन हैं जो जरूर पता होगा जवाब
ये भी पढ़ें- अगर आप KBC- 14 में लेना चाहते हैं हिस्सा, जानें- पहले SMS से लेकर हॉटसीट तक की प्रक्रिया
क्या है सही जवाब
अगर आपको इसका उत्तर नहीं पता तो बता दें कि इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन 'A' यानी 'खबर लहरिया'. बता दें कि इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आप सोनी लिव ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप फोन मेसेज पर भी जवाब दे सकते हैं. 509093 इस नंबर पर भी KBC के साथ अपना सही जवाब और उम्र लिखकर भेज सकते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
KBC 14 Registrations के लिए पूछा गया 'ऑस्कर पुरस्कार' से जुड़ा ये सवाल, क्या दे पाएंगे सही जवाब?