डीएनए हिंदी: 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) छोटे पर्दे के सबसे बड़े रिएलिटी शोज में गिना जाता है. वहीं, अब शो का 14वां सीजन यानी केबीसी-14 (KBC 14 ) जल्द शुरू होने वाला है. होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर रोज इस शो के रजिस्ट्रेशन के लिए रोज एक सवाल पूछ रहे हैं. ये सिलसिला हर साल रहता है और इस शो में सैंकड़ों लोग हिस्सा लेना चाहते हैं. अगर आप भी केबीसी 14 का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आगे जानें कि इस शो में पहले मैसेज से लेकर हॉटसीट तक कंटेस्टेंट्स को किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.

रजिस्ट्रेशन

केबीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए Sony Liv ऐप या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं. 10 मई से हर रात 9 बजे अमिताभ बच्‍चन एक सवाल पूछते है और उनका सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए केबीसी के सवालों का जवाब देने के लिए SMS या सोनी लिव का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्क्रीनिंग

जो कंटेस्टेंट्स रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवालों का सही जवाब देंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए शो के प्रोडक्शन हाउस की टीम तरफ से कॉल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- KBC-14 Registration: भारतीय होने पर महसूस होगा गर्व, ऐसा है हॉट सीट तक पहुंचाने वाला यह 11वां सवाल

ऑनलाइन ऑडिशन

इसके बाद SonyLlV के जरिए ऑडिशन में प्रतिभागी का जनरल नॉलेज टेस्ट किया जाएगा. उनसे एक वीडियो शूट कर देने के लिए भी कहा जाएगा. अगर आप इस प्रॉसेस को डिटेल में समझना चाहते हैं तो सोनी लिव एप पर ट्यूटोरियल वीडियो भी देख सकत ेहैं,

इंटरव्यू

वहीं, अंतिम और फाइनल राउंड में कुछ ही कंटेस्टेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन सिलेक्टेड लोगों का इंटरव्यू लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जब Amitabh Bachchan को चुनाव में महिलाओं ने दिए थे 4000 KISS वाले वोट, कराने पड़े कैंसिल

फास्टेट्स फिंगर फर्स्ट

इस इंटरव्यू के बाद सिलेक्ट किए गए कंटेस्टेंट्स को 'फास्टेट्स फिंगर फर्स्ट' राउंड में अमिताभ बच्चन के पूछे सवाल का जल्द से जल्द जवाब देना होता है.

हॉटसीट

'फास्टेट्स फिंगर फर्स्ट' में जीतने वाले लोगों को एक-एक करके हॉटसीट पर बुलाया जाता है और फिर शुरू होते हैं केबीसी के सवाल. वहीं, 'फास्टेट्स फिंगर फर्स्ट' राउंड में जो अकेला कंटेस्टेंट बच जाता है वो शो से आउट हो जाता है.
 

Url Title
amitabh bachchan kbc 14 registration to hotseat process know details here
Short Title
आप KBC- 14 में लेना चाहते हैं हिस्सा, जानें-SMS से लेकर हॉटसीट तक की प्रक्रिया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमिताभ बच्चन, केबीसी 14
Caption

अमिताभ बच्चन, केबीसी 14

Date updated
Date published
Home Title

अगर आप KBC- 14 में लेना चाहते हैं हिस्सा, जानें- पहले SMS से लेकर हॉटसीट तक की प्रक्रिया