डीएनए हिंदी: टीवी के मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 14वां सीजन जल्द दर्शकों के सामने आने वाला है. वहीं, इससे पहले इस सीजन के कंटेस्टेंट्स फाइनलाइज करने के लिए होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने केबीसी 14 (KBC 14) के रजिस्ट्रेशन (KBC Registration) का काम शुरू कर दिया है. रजिस्ट्रेशन की इस प्रक्रिया के लिए दर्शकों से हर रोज एक सवाल पूछा जा रहा है जिसका सही जवाब मैसेज पर भेजने वाले प्रतिभागियों को आगे की प्रॉसेस के लिए सिलेक्ट किया जाएगा. आज के सवाल का सही जवाब आपको 23 अप्रैल रास 9 बजे से पहले भेज देना होगा.
क्या है आज का सवाल?
केबीसी 14 के रजिस्ट्रेशन का 14वां सवाल 'श्री रामानुजाचार्य' की विशाल मूर्ति से जुड़ा है. इस सवाल के जवाब को लेकर अगर आप कंफ्यूज हैं तो फिक्र ना करें हम आपको सही उत्तर भी बता रहे हैं.
सवाल- श्री रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा, जिसका 2022 में हैदराबाद में अनावरण किया गया, को क्या नाम किया गया है?
A. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
B.स्टैच्यू ऑफ फ्रीडम
C. स्टैच्यू ऑफ फ्रटर्निटी
D. स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी
ये भी पढ़ें- KBC 14 Registrations के लिए पूछा गया 'ऑस्कर पुरस्कार' से जुड़ा ये सवाल, क्या दे पाएंगे सही जवाब?
इस सवाल का सही जवाब D. स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी है. इस जवाब को आप 23 अप्रैल रात 9 बजे तक मैजेस या दूसरे तरीकों से भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है अमिताभ बच्चन की Jhund, जानें- कब और कहां देखें फिल्म?
कहां पर भेजे जवाब?
प्रश्न का सही उत्तर भेजने के लिए Sonyliv ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा. वेबसाइट या ऐप पर जाकर जवाब के साथ अपनी उम्र, फोन नंबर और पता देना होगा. इसके अलावा आप एसमएस के जरिए भी जवाब दे सकते हैं. इसके लिए फोन पर KBC इसके बाद स्पेस देकर सही ऑप्शन लिखें और 509093 पर एसएमएस कर सकते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
KBC 14 Registration: 'श्री रामानुजाचार्य' की 216 फीट ऊंची प्रतिमा से जुड़ा सवाल, बेहद आसान है इसका जवाब