डीएनए हिंदी: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bhachchan) ने केबीसी 14 (KBC 14 Registration) के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हर रोज इस शो का हिस्सा बनने के लिए सैंकड़ों लोग रजिस्ट्रेशन के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. वहीं, अब केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ ने 12वां सवाल भी पूछ लिया है. ये सवाल आईपीएल (IPL) और दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) को लेकर है. अगर आप क्रिकेट फैन हैं तो आपको इस सवाल का जवाब आसानी से पता चल जाएगा. इस सवाल का जवाब आपको 21 अप्रैल यानी आज रात 9 बजे से पहले देना है.
अमिताभ बच्चन ने पूछा ये सवाल
सवाल- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न की कप्तानी में कौन सी आईपीएल टीम चैंपियन बनी थी?
इस सवाल के जवाब के लिए ऑप्शन्स हैं-
A) राजस्थान रॉयल्स
B)डेक्कन चार्जर्स
C) सनराइजर्स हैदराबाद
D) कोलकाता नाइट राइडर्स.
इस सवाल का जवाब अगर आपको नहीं पता तो बता दें की सही जवाब है 'A) राजस्थान रॉयल्स'.
Here’s the twelfth question for the registration of #KaunBanegaCrorepati. To register Download / Update SonyLIV App. Send us your answer before tomorrow 21st April, 9 PM.
— sonytv (@SonyTV) April 20, 2022
Link to register- https://t.co/uc6sfPmBQ4#KBC14 #RegisterNow@Srbachchan pic.twitter.com/AvimELJiLP
ये भी पढ़ें- अगर आप KBC- 14 में लेना चाहते हैं हिस्सा, जानें- पहले SMS से लेकर हॉटसीट तक की प्रक्रिया
ये भी पढ़ें- KBC-14 Registration: भारतीय होने पर महसूस होगा गर्व, ऐसा है हॉट सीट तक पहुंचाने वाला यह 11वां सवाल
यहां भेजें अपना जवाब
इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आप सोनी लिव ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो फोन मैसेज पर भी जवाब दे सकते हैं. इसके लिए टाइप करें- KBC<Space>B<Space>आपकी उम्र<Space>जेंडर (F/M)
इसे 509093 पर भेज दीजिए.
- Log in to post comments
IPL से जुड़ा है KBC-14 रजिस्ट्रेशन का 12वां सवाल, फैन हैं जो जरूर पता होगा जवाब