डीएनए हिंदी: फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) देखने के बाद बने Allu Arjun के नए-नए फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही उनकी एक और हिट फिल्म हिंदी में रिलीज होने वाली है. अब अल्लु की 'अला वैकुंठपुरमलो' (Ala Vaikunthapurramuloo) का हिंदी वर्जन रिलीज किया जा रहा है. कमाल की बात यह है कि इस फिल्म को देखने के लिए आपको Amazon, Netflix या Hotstar की मेंबरशिप भी नहीं लेनी पड़ेगी. क्योंकि यह फिल्म एक टीवी चैनल पर स्ट्रीम की जाएगी.
गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स ने ट्वीट किया है कि 'अला वैकुंठपुरमलो' को लेकर एक अपडेट है. ट्वीट में लिखा है, 'अला वैकुंठपुरमलो (हिंदी) थिएटर में रिलीज नहीं होगी लेकिन सभी फैन्स के प्यार को ध्यान में रखते हुए यह फिल्म 6 फरवरी को 'ढिंचैक टीवी' पर रिलीज की जाएगी." इस ट्वीट के बाद से फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.
#AlaVaikunthapurramuloo (Hindi) will not open in cinemas. However to honour fans, we are excited to announce the release of this highly anticipated film on DHINCHAAK TV, India’s leading movie channel, A Goldmines venture, on February 6th. pic.twitter.com/YO6sjeMfGG
— Goldmines Telefilms (@GTelefilms) January 22, 2022
बता दें कि अल्लू अर्जुन की मेगा हिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी वर्जन 26 जनवरी को रिलीज होने वाला था लेकिन अब फाइनली सही तारीख सामने आ चुकी है. इस फिल्म की हिंदी रिलीज के साथ ही बॉलीवुड को एक बड़ा झटका लगने वाला है. कार्तिक आर्यन को लेकर इस फिल्म की रीमेक बनाई जा रही थी. शहजादा नाम से आने वाली इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. अब असल फिल्म देखने के बाद लोग रीमेक के लिए थिएटर पहुंचेंगे इसकी तो बहुत कम ही संभावना लगती है. ऐसे में कार्तिक की यह फिल्म तो समझिए अभी से मुश्किल में फंस चुकी है.
ये भी पढ़ें:
1- इन एक्ट्रेसेज ने Hit से ज्यादा दी हैं FLOP फिल्में, फिर भी कहलाती हैं STAR
2- तलाक के बाद काम पर वापसी, एक ही होटल में ठहरे हैं Dhanush और Aishwaryaa
- Log in to post comments
इस TV चैनल पर Hindi में आएगी Allu Arjun की Ala Vaikunthapurramuloo