डीएनए हिंदी: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की कई फोटोज सामने आ चुकी हैं जिनमें दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है. वहीं, अब उनकी शादी से आलिया के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में महेश अपने दामाद (Son In Law) रणबीर को गले लगाकर इमोशनल होते दिख रहे हैं. ये फोटोज पूजा भट्ट ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं जिन्हें देखकर फैंस भावुक होते नजर आ रहे हैं.
वायरल हुईं तस्वीरें
दरअसल, पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महेश भट्ट और रणहीर कपूर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में महेश भट्ट अपने दामाद के सीने से लगकर उनके दिल की धड़कन सुनते नजर आ रहे हैं. इस दौरान रणबीर अपने ससुर जी का ये कारनामा देखकर मुस्कुरा रहे हैं. अगली फोटो में तो रणबीर ने बड़े प्यार से महेश भट्ट को गले से लगा लिया है. यहां देखें वायरल हो रही महेश भट्ट और रणबीर की ये तस्वीरें-
ये भी पढ़ें- आपने देखी Alia Bhatt की शानदार Wedding Ring? जड़े हैं करोड़ों के हीरे
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा से कटरीना कैफ तक... जानें- बॉलीवुड सेलेब्स ने Alia- Ranbir को किस अंदाज में दी बधाई
कही ये खूबसूरत बात
इन फोटोज को शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने बेहद खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- 'शब्दों की जरूरत किसे है जब कोई दिल से सुन सकता है और बोल सकता है'. महेश और रणबीर की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और इस पर मिल रहे रिएक्शन को देखें तो कई लोग दामाद और ससुर की बॉन्डिंग देखकर भावुक भी हो गए हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Ranbir Kapoor के सीने से लग कर इमोशनल हुए ससुर Mahesh Bhatt, तस्वीरों ने किया भावुक