डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, 2 अप्रैल को अपना  53वां जन्मदिन (Ajay Devgn Birthday) सेलीब्रेट करेंगे. बॉलीवुड के एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाने वाले अजय देवगन लगभग दो दशकों से फिल्मों में एक्टिव हैं. वो अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं और यही वजह है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से दो बार नवाजा जा चुका है. वहीं, अजय देवगन के फिल्मी सफर में भी एक दौर ऐसा भी आया था जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. उस दौरान एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी थी.

सबसे खराब साल

अभिनेता अजय देवगन ने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' से किया था. उनकी पहली ही फिल्म सुपरबिट साबित हुई. फिर क्या था दर्शकों और फिल्ममेकर्स की उम्मीदें अजय से बढ़ गईं और वो रातों-रात सुपरस्टार बन गए. अजय को अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलते गए और 'जिगर', 'दिलवाले', 'दिलजले' जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं. हालांकि, करियर के पीक में ही अजय देवगन के लिए ऐसा मनहूस दौर आया कि उनकी कई फिल्में फ्लॉप होने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2004 उनके करियर के लिए सबसे खराब साल माना जाता है.

ये भी पढ़ें- जब कपूर खानदान के दामाद बनने वाले थे Ajay Devgn, करिश्मा ने कही थी ये बात

जब फ्लॉप हो रही थीं फिल्में

साल 2004 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'युवा' कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और 'रेनकोट' भी बुरी तरह फ्लॉप रही. यह सिलसिला साल 2005 में भी जारी रहा, उनकी 'इंसान' और 'ब्लैकमेल' बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुईं.

ये भी पढ़ें- अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंचे Ajay Devgan ने की The Kahsmir Files की तारीफ

इस फिल्म ने बचाया करियर

लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अजय देवगन का करियर खतरे में नज़र आने लगा था लेकिन फिर आई उनकी फिल्म 'गोलमाल' और इसके जरिए अजय देगवन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की. इसके बाद 'गोलमाल रिटर्न्स', 'अतिथि तुम कब जाओगे', 'राजनीति', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'राजनीति' और 'गोलमाल 3' जैसी हिट फिल्में देकरउन्होंने साबित कर दिया कि वो फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने आए हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
ajay devgn birthday special know about his flop film and career defining movie
Short Title
Ajay Devgn Birthday: जब लगातार फ्लॉप फिल्मों से मुसीबत में फंसे अजय देवगन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ajay Devgn
Caption

अजय देवगन

Date updated
Date published
Home Title

Ajay Devgn Birthday: जब लगातार फ्लॉप फिल्मों से मुसीबत में फंसे अजय देवगन, इस फिल्म ने बचाया करियर?