डीएनए हिंदी: सड़कों और गलियों में गा-गाकर मूंगफली बेचने वाले भुबन बाद्यकर (Bhuban Badyakar) को तो आप जानते ही होंगे. भुबन का गाना 'काचा बादाम' (Kacha Badam) ने इंटरनेट पर ऐसा जबरदस्त धमाल मचाया कि भुबन रातों- रात स्टार बन गए. उनका गाना कई म्यूजिक एल्बमन में रीमिक्स बनकर सुनाई दिया. वहीं, अब भुबन को टक्कर देने के लिए इंटरनेट पर एक और शख्स वायरल हो रहा है. ये शख्स ठेले पर अमरूद बेच रहा है और इसे लोगों ने 'अमरूद वाला' (Amrud Wala) नाम दे दिया. ये 'अमरूद वाला' काफी कैची गाना गाकर लोगों को अमरूद खरीदने के लिए बुलाता दिख रहा है.
गलियों में घूमता दिखा 'अमरूद वाला'
दरअसल, यूट्यूब पर एक शख्स का वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है जो किसी गली में अपना ठेला लगाए खड़ा है और उस ठेले पर ताजे हरे-हरे अमरूद दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में 'अमरूद वाला' थैली में अमरूद पैक करते हुए गाना गाकर बता रहा है कि उसके अमरूद कितने अच्छे, ताजे और मीठे हैं. इसके साथ ही वो बता रहा है कि इसे नमक के साथ खाने पर ये और भी टेस्टी लगते हैं. वीडियो में इस शख्स की आवाज बुलंद है और वो जितन जल्द सारे शब्द बोल रहा है शायद ही कोई बोल पाए. यहां देखें वायरल हो रहा 'अमरूद वाले' का ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- Kacha badam सिंगर से मुफ्त में बनवाया वीडियो, अभी तक नहीं दिए पैसे
ये भी पढ़ें- 'कच्चा बादाम' फेम सिंगर Bhuban Badyakar सड़क हादसे में घायल, कार चलाते वक्त हुआ एक्सीडेंट
लोगों को भाया स्टाइल
इस 'अमरूद वाला' के बारे में ज्यादा जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया रिएक्शन्स को देखें तो लोगों को उसके गाना गाकर अमरूद बेचने का अंदाज खूब पसंद आ रहा है. कई लोगों ने तो ऐलान कर दिया है ये शख्स भी भुबन बाद्यकर की तरह इंटरनेट सेंसेशन बनने वाला है. इसके अलावा इंस्टा रील पर भी ये वीडियो धीरे- धीरे ट्रेंड होता दिखाई दे रहा है.
- Log in to post comments
Kacha Badam के बाद अब वायरल हुआ 'अमरूद वाला', VIDEO में गाना गाकर बेच रहा फल