डीएनए हिंदी: कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है. विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड की बात करें तो यहां से इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. किसी ने दिल खोलकर इस फिल्म की तारीफें की हैं तो किसी ने इसे इसकी कमी के बारे में बात की है. वहीं, हाल ही में अभिनेता आदिल हुसैन (Adil Hussain) कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी.
मांगनी पड़ी माफी
आदिल ने जो ट्वीट किया था उस पर उन्हें जमकर आलोचनाएं झेलनी पड़ीं. इन आलोचनाओं को देखते हुए आदिल ने सफाई जारी करते हुए लेटेस्ट ट्वीट में लिखा- 'उस ट्वीट पर मुझे जो रिएक्शंस मिले उनसे हैरान हूं. मुझे जवाब देने के लिए शब्द खोजने में वक्त लग गया. इस ट्वीट की टाइमिंग गलत थी. कई लोगों को जो दुख पहुंचा उसके लिए माफी मांगता हूं. मैं इस फिल्म को देखकर बात करूंगा. श्योर नहीं हूं कि ट्विटर सही जगह होगी लेकिन कोशिश करूंगा'.
I am deeply sorry for the agony it caused to a lot of people. I look forward to have a dialogue after I watch the film. Not sure if Twitter would be the right platform...but will try. 3/3
— Adil hussain (@_AdilHussain) March 21, 2022
ये भी पढ़ें- जारी है The Kashmir Files का जलवा, Box Office पर अब इस हॉलीवुड मूवी को भी दी मात
ये भी पढ़ें- 7 सीन काटने के बाद रिलीज की गई थी The Kashmir files
Truth must be spoken!No doubt about it. But must be spoken Tenderly. Else purpose of speaking the truth loses its beauty. And the impact is reactive.Not responsive. We, for sure, don't want to fuel a reactive society but nourish a responve-sible one. Art Should not be reactive.🙏🏾
— Adil hussain (@_AdilHussain) March 18, 2022
क्या था पूरा मामला
दरअसल, कबीर सिंह, बेल बॉटम और गुड न्यूज जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता आदिल हुसैन ने ट्वीट में लिखा था- 'सच सामने लाया जाना चाहिए. इसमें कोई शक नहीं है लेकिन संभालकर से बोलना चाहिए. वर्ना सच बोलने का उद्देश्य अपनी सुंदरता खो देता है. इससे रिस्पॉन्स नहीं बल्कि रिएक्शंस आने लगते हैं. बेशक हम रिएक्टिव सोसायटी को भड़काना नहीं चाहते. आर्ट रिऐक्टिव नहीं होनी चाहिए'. आदिल इस ट्वीट पर ट्रोल हो गए थे कई लोगों को उनकी ये बात पसंद नहीं आई थी.
- Log in to post comments
The Kashmir Files: अभिनेता Adil Hussain को भारी पड़ा निगेटिव ट्वीट, मांगनी पड़ी माफी