बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर फोटो और वीडियो शेयर कर वो अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. इसी बीच दीपिका ने अपने इंस्टा (Instagram) पर एक BTS यानी बिहाइंड द सीन्स (Behind the scene) वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी लाइनें भूलती और मस्ती करती नजर आ रही हैं. ये फिल्म 'गोलियों की रासलीला', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'रामलीला', 'रेस 2', 'कॉकटेल', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'पीकू' के बिहाइंड द सीन्स का वीडियो है. पोस्ट के कैप्शन में दीपिका ने लिखा,'' मैंने लाइन में गड़बड़ कर दी 3, 2, 1...'
वीडियो की शुरुआत में फिल्म रेस 2 का सीन दिखाया गया है जिसमें वो एक्टर जॉन अब्राहम के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. वो इस सीम के दौरान अपनी लाइन भूल जाती हैं और हंसने लग जाती हैं. उनके साथ इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, फराह खान, शाहरुख खान, सिद्धांत चतुर्वेदी सहित कई स्टार्स मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: फिर चला Shahrukh Khan का जादू, कई करोड़ में बिके फिल्म ‘पठान’ के डिजिटल राइट्स
वहीं दीपिका कुछ पोस्ट करें और उनके पति रणवीर सिंह कमेंट ना करें ऐसा तो कम ही होता है. दीपिका के इस पोस्ट पर भी रणवीर के कमेंट कर लिखा- 'क्यूटी'. इसके अलावा काफी लोगों ने दीपिका के इस पोस्ट पर कमेंट किया. दीपिका का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments