डीएनए हिंदी: पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन वाले जॉनी डेप को कौन नहीं जानता. हॉलीवुड फिल्में पसंद करने वालों के फेवरेट स्टार्स में से एक रहने वाले जॉनी पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब जॉनी अपनी एक्स वाइफ एंबर हर्ड पर कुछ घिनौने इल्जाम लगाकर सुर्खियों में हैं.
जॉनी और एंबर साल 2017 में अलग हो गए थे. हालांकि तलाक के बाद भी उनका मनमुटाव दूर नहीं हुआ. अब जॉनी डेप ने हाल में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान अपनी वाइफ को लेकर चौंकाने वाली बातें कहीं. उन्होंने कहा कि उनकी वाइफ का बर्ताव ठीक नहीं था. एक बार तो जॉनी के बेड पर पॉटी तक कर दी थी.
यह भी पढ़ें: KGF Chapter 2 Box Office: पीछे छूटे रजनीकांत, 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी यश की केजीएफ-2
जॉनी ने बताया कि साल 2016 में एंबर की बर्थडे पार्टी के दौरान दोनों में बहस हो गई थी. जॉनी यह शादी तोड़ना चाहते थे और अपना कीमती सामान लेकर घर से अलग हो जाना चाहते थे लेकिन गार्ड ने उन्हें घर के अंदर जाने से मना कर दिया.
गार्ड ने जॉनी को एक फोटो दिखाई और कहा कि अंदर जाने के लिए यह सही समय नहीं है. फोटो में जॉनी ने देखा कि उनके बेड पर पॉटी थी. जॉनी ने फोटो देखी तो उन्हें हंसी भी आई और हैरत भी हुई. उस वक्त एंबर घर में नहीं थीं इसलिए वह घर में घुसकर अपना सामान लेना चाहते थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. जॉनी और एंबर ने साल 2015 में शादी की थी और दोनों का यह रिश्ता दो साल से ज्यादा नहीं चल सका.
यह भी पढ़ें: Sirf Tum की यह एक्ट्रेस अब दिखती हैं ऐसी, वायरल हुई ताजा तस्वीर
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Shocking! एक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, एक्स वाइफ ने परेशान करने के लिए बेड पर ही...