डीएनए हिंदी: पुराने जमाने से एक कहावत चली आ रही है कि 'मेहनत करने वाले अपनी मंजिले खुद तय करते हैं किस्मत के भरोसे वो लोग बैठते हैं जिनमें मेहनत करने का जज्बा नहीं होता'. हरियाणा के एक छोटे से गांव के रहने वाले संदीप गोयत ने बॉलीवुड में छोटे-छोटे किरदार निभाकर अपने अभिनय को इतना अच्छा बेहतर किया कि वे आज रिलीज होने वाली फिल्म InCar में बतौर लीड नजर आएंगे. इस फिल्म में उन्होंने साला खड़ूस फिल्म की हीरोइन रितिका सिंह के साथ स्क्रीन शेयर की है. इससे पहले संदीप गोयत शिक्षा मंडल और अखाड़ा जैसी वेब सीरीज में भी बतौर लीड की भूमिका निभा चुके हैं. इस बार InCar में उनकी भूमिका किस तरह की होगी और अपने किरदार को निभाने में उन्हें कितनी मुश्किलें आई, आइए जानते हैं InCar में उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी.
मेरे लिए बिल्कुल अलग तरह का Experiece रहा
मैंने अबतक कई तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन InCar का मेरा किरदार काफी ज्यादा अनुभवों से भरा रहा. इस फिल्म में मेरा किरदार Grey टाइप का है. जो लड़की को किडनैप नहीं करना चाहता पर मजबूरन वो उस ग्रुप का हिस्सा बन जाता है जो ऐसी घटना को अंजाम दे रहा होता है.
पहली मीटिंग में तय किया मुझे यह करना है..
सबसे पहले जब मेरे पास ऑडिशन के लिए स्क्रिप्ट आई तो मैंने उसे रिकॉर्ड करके भेज दिया. जब डायरेक्टर हर्ष वर्धन से मिलना हुआ तो मुझे काफी अच्छा लगा. हर्ष सर इतने क्लियर थे कि मैंने पहली मीटिंग में ही सोच लिया इनके साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करना है. आपको एक खास बात बताऊं जब मैं उनके ऑफिस में उनसे मिला तब मैंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी थी.
शूटिंग से पहले मैं काफी Nervous था
जैसे कि मैंने आपको बताया कि जब मेरी मुलाकात हर्ष सर से हुई तब तक मैंने पूरी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी थी लेकिन शाम में जब मुझे पूरी कहानी सुनने को मिली तो मैं समझ गया था कि मेरा किरदार काफी चैलेंजिंग होने वाला है. मैं शुरुआत में थोड़ा घबराया हुआ तो था कि एक छोटी सी कार में 5 लोग महीने भर तक कैसे शूटिंग करेंगे,लेकिन हर्ष सर ने हम सबको कई फिल्में दिखाई जो सारी फिल्में कार के अंदर शूट हुई हैं और उनकी गाइडेंस से हम सबने अच्छे से शूटिंग पूरी की.
मेरा किरदार काफी इम्प्रोवाइज हुआ....
संदीप: दरअसल मुझे एक्टिंग के साथ लिखने का भी काफी ज्यादा शौक है. जब मैंने अपना किरदार देखा इस फिल्म के लिए तो मैंने डायरेक्टर सर से बात की और हमने काफी कुछ बदला जिससे मेरा कैरेक्टर और भी ज्यादा रियलस्टिक लगे. मुझे खुशी है मुझे इसे इम्प्रोवाइज करने का मौका मिला.
एक्टर-डायरेक्टर के साथ डीएनए हिंदी का रैपिट फायर
गौहर और रितिका दोनों एक्ट्रेस बेस्ट हैं...
संदीप: अबतक मैंने कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है लेकिन आप पूछ रहें हैं तो मैं आपको बता दूं कि रितिका और गौहर ना सिर्फ अच्छी कलाकार हैं बल्कि दोनों अच्छी इंसान भी है. अगर मुझे मौका मिला तो मैं दोनों के साथ भविष्य में भी काम करना चाहूंगा.
InCar की शूटिंग के आखिरी दिन हुआ धमाल..
संदीप: हम करीब 32 दिनों तक एक सीरियस सब्जेक्ट को ऑन स्क्रीन शूट कर रहे थे इसलिए जब लास्ट डे लास्ट सीन की शूटिंग हुई तो उसके बाद पूरी टीम ने अच्छे से पार्टी की.
सबसे ज्यादा संदीप ने किया परेशान...
डायरेक्टर हर्ष वर्धन ने बताया कि संदीप अपने किरदार को लेकर इतने सीरियस थे कि वे समय-समय पर इम्प्रोवाइज करने के आइडिया को लेकर मेरे पास आते रहते थे. जोकि एक अच्छे एक्टर होने की खूबी होती है. इस तरह से उन्होंने मुझे परेशान किया, हा.हा.हा....
हर्ष वर्धन की अगली फिल्म में दिखाई दे सकते हैं आप ?
संदीप: ये बात तो सर ही बताएंगे.
डायरेक्टर: देखिए मेरे दो प्रोजेक्ट अभी पाइपलाइन में हैं हो सकता है वे दिखाई भी दे हो सकता है नहीं भी क्योंकि इस फिल्म में इन्होंने लीड रोल किया है इस वजह से मैं इन्हें छोटा रोल ऑफर नहीं कर पाउंगा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अखाड़ा वेबसीरीज में पहलवान का किरदार निभा चुके संदीप गोयत InCar फिल्म में ग्रे कैरेक्टर में आएंगे नजर