डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'झुंड' (Jund) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. ये फिल्म आज यानी 4 मार्च को रिलीज हो चुकी है और इसे सोशल मीडिया पर शानदार रिव्यूज (Review) मिल रहे हैं. वहीं, 'झुंड' को सबसे खास रिव्यू मिला अभिनेता आमिर खान (Aamir) से. आमिर फिल्म देखकर रो पड़े. उनका का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वो आंसू पोछते हुए इस फिल्म की जमकर तारीफें करते दिख रहे हैं.

आमिर खान ने की तारीफें

आमिर खान के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसका एक वीडियो सामने आया है जो टी-सीरीज के यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में आमिर खान और उनकी टीम स्पेशल स्क्रीनिंग पर 'झुंड' देखकर उठती है और खड़े होकर तालियां बजाती है और आमिर खान कहते दिखाई देते हैं कि शायद ये पहली बार है कि किसी स्पेशल स्क्रीनिंग पर एक फिल्म के लिए लोग खड़े होकर तालियां बजाते दिख रहे हैं. आमिर खान ने इस फिल्म को देखने के बाद काउच पर बैठ जाते हैं और फिर आंखों में आंसू भरकर भूषण कुमार से फिल्म की तारीफें हैं.

 

 

ये भी पढ़ें- Jhund Teaser: अमिताभ बच्चन के धमाकेदार 'झुंड' की पहली झलक, बोले- मेरी टीम तैयार है

ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के ट्वीट से कनफ्यूज हुए फैन्स, कहने लगे Get Well Soon

घर पर दिया बुलावा

वीडियो में आमिर खान की टी-शर्ट पर आंसू साफ नजर आ रहे हैं. आमिर खान कहते दिखाई दे रहे हैं कि ये बच्चन साब की बेस्ट फिल्मों में से एक है. वहीं, इसके बाद फिल्म की कास्ट आमिर खान से मिलने आती है और आमिर सभी को अपने घर इनवाइट करते हैं. घर पर 'झुंड' की कास्ट को बुलाकर आमिर खान अपने बेटे आजाद से मिलवाते हैं.

Url Title
Aamir Khan cried after watching Amitabh Bachchan film Jund praised filmmaker and actor
Short Title
अमिताभ बच्चन की Jhund देखकर रो पड़े Aamir Khan, आंसू पोछते हुए Video वायरल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aamir khan, amitabh bachchan, jhund
Caption

aamir khan, amitabh bachchan, jhund

Date updated
Date published
Home Title

अमिताभ बच्चन की Jhund देखकर रो पड़े Aamir Khan, आंसू पोछते हुए Video वायरल