सिंगर ने एक ट्वीट कर यूट्यूबर पर उनके नाम का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाए थे. अब इसे लेकर यूट्यूबर का रिएक्शन सामने आया है. यूट्यूबर ने सिंगर की बात पर भड़कते हुए करारा जवाब दिया है. इसके साथ ही उनकी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) ने भी सिंगर के ट्वीट पर नाराजगी जताई है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हाल ही में सिंगर अरमान मलिक ने यूट्यूबर को लेकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'उसे अरमान मलिक कहना बंद करो उसका असली नाम संदीप है. भगवान के लिए मेरे नाम का मिसयूज बहुत हो गया है. सुबह-सुबह उठकर उससे जुड़े आर्टिकल पढ़कर मुझे नफरत हो गई है.... घिन आ रही है.'
Image
Caption
अब इसे लेकर यूट्यूबर और उनकी दोनों पत्नियों का जवाब सामने आया है. अपने लेटेस्ट व्लॉग 'जैसे लोग वैसा जवाब' में इस लेकर बात करते हुए यूट्यूबर ने कहा, 'वो बोल रहे हैं कि मैं उनका नाम इस्तेमाल कर रहा हूं... दो लोगों का एक नाम नहीं हो सकता क्या? मैंने कभी आपका थंबनेल या फोटो नहीं लिया. आपने नाम का पेटेंट करा लिया है क्या?'
Image
Caption
यूट्यूबर ने आगे कहा, 'आप अपने ट्वीट में लिख रहे हैं कि आपको हमसे घिन आती है...हमने आपका क्या बिगाड़ा है. ना तो आप हमसे कभी मिले हैं और ना ही हमने आपको कभी देखा है. आपको घिन आती है तो हम तो आपको देखना तक नहीं पसंद करेंगे.' अरमान मलिक ने सिंगर पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं अपनी मेहनत से स्टार बना हूं, जो कमाया है अपने दम पर कमाया है आपकि तरह मेरा बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं है. लोगों से जलना बंद करो. हम तुम्हारे कोई फैन नहीं है. आपके अंदर या आपके गानों में वो क्वॉलिटी भी नहीं है कि आपका फैन बना जाए. घमंड तक करो जब अपने दम पर कुछ किया हो.'
Image
Caption
इसके अलावा अरमान मलिक कि दोनों पत्नियों ने भी सिंगर के ट्वीट पर नाराजगी जताई है. इसे लेकर पायल मलिक कहती हैं, 'इंडस्ट्री में इतने सारे आर्टिस्ट हैं जो अपने असली नाम से अलग किसी और नाम से जाने जाते हैं. हर किसी के दो नाम होते हैं. इंडस्ट्री के लिए अलग होता है और अपने घर के लिए अलग. हमने आपका ये नाम नहीं लिया है, उनके बचपन से दो नाम हैं. फेमस होने से पहले भी लोग उन्हें अरमान मलिक ही बुलाते थे. सब उन्हें इस नाम से जानते हैं. इसके अलावा देश में करोड़ों का ये नाम होगा.'
Image
Caption
वहीं, कृतिका मलिक ने कहा, 'जैसा कि आप लिख रहे हैं...हम लोगों ने आपके नाम का कहां मिस यूज किया है? ना किसी वीडियो में आपका थंबनेल लगाया है, ना आपके बारे में कभी जिक्र किया है. हम अपने वीडियो में अपनी और अपनी फैमली की बात करते हैं.'
यहां देखें वीडियो-
Image
Caption
बता दें कि यूट्यूब की दुनिया में अरमान मलिक बड़ा नाम हैं. यूट्यूबर को उनके व्लॉग, दो पत्नियों और लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. इन्हीं सब के चलते आज अरमान बड़े सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं.