वेब सीरीज में कई ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जिसे लेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट तक जारी कर दिया गया. इतना ही नहीं, मामले को लेकर एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार भी सुनने को मिली थी. हालांकि, 'XXX' पहली ऐसी वेब सीरीज नहीं है जिसे लेकर इस तरह का विवाद हुआ हो, इससे पहले भी कई ऐसी सीरीज रही हैं जो या तो अपने बेहद बोल्ड केंटेंट या कुछ सीन्स को लेकर विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
लिस्ट में पहला नाम आता है सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत सेक्रेड गेम्स का. अनुराग कश्यप और विक्रामादित्य मोटवाणे द्वारा डायरेक्ट की गई ये वेबसीरीज नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय वेब सीरीज है. हालांकि, इसमें दिखाए गए हिंसात्मक, बोल्ड और न्यूड सीन्स पर काफी बवाल हो चुका है. इसके अलावा सेक्रेड गेम्स में इस्तेमाल किए गए पॉलिटिकल बैकग्राउंड पर भी काफी सियासत की गई थी.
Image
Caption
365 डेज ब्लैंका लिपिंस्का के उपन्यास पर आधारित है. वेबसीरीज रिलीज होने के साथ ही जबरदस्त सुर्खियों में आ गई थी. सीरीज में दिखाए गए इंटीमेट सीन्स पर जमकर बवाल हुआ था. हालांकि, अब इसका दूसरा पार्ट भी अब आ चुका है.
Image
Caption
साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप पर आधारित इस वेबसीरीज पर काफी विवाद हुआ था. सीरीज को लेकर दिल्ली के वसंत विहार थाने के एसएचओ ने दावा किया था कि इसमें उन पर आधारित कैरेक्टर बहुत ज्यादा आलसी और गैर जिम्मेदाराना दिखाया गया है. देखते ही देखते ये मामला इतना बढ़ा कि बात कोर्ट तक पहुंच गई थी.
Image
Caption
सीरीज के नाम से ही साफ है कि इसमें कितने बोल्ड सीन्स होंगे. साल 2018 में आई इस सीरीज के अबतक 6 सीजन रिलीज हो चुके हैं. हालांकि, जब इसे लॉन्च किया गया था तभी इसे लेकर जमकर विवाद हुआ था. सीरीज में दिखाए गए बोल्ड सीन्स को काफी फूहड़ बताया गया. इसके अलावा गंदी बात के पोस्टर्स को भी अश्लील कहा गया था.
Image
Caption
इस सीरीज में एक्टर पार्थ समथान और पूजा बनर्जी के किसिंग पर जमकर विवाद हुआ था. दरअसल, दोनों एकता कपूर के ही टीवी सिरियल कसौटी जिंदगी की 2 में भाई-बहन का किरदार निभाते नजर आए थे. वहीं, वेब शो 'कहने को हमसफर हैं 2' में दोनों को लिप लॉक सीन करते हुए देखा गया. इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. उस दौरान एकता पर सवाल उठाते हुए लोगों ने कहा था कि एक शो में भाई-बहन बनने वाले एक्टर्स दूसरे शो में किस कैसे कर सकते हैं?
Short Title
XXX से पहले विवादों में रह चुकी हैं ये वेबसीरीज, Bold सीन्स से खूब मचा था बवाल