सुहाना ने इंडोनेशिया के बाली में वॉटरफॉल और सनसेट का लुत्फ उठाया. देखें फोटोज.
Slide Photos
Image
Caption
सुहाना ने अपनी दोस्त जैस्मीन के साथ भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने ढलते सूरज के साथ अपनी एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें सुहाना ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है और उसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यही नहीं वॉटरफॉल का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पानी की कल-कल आपका दिन बना देगी और आप भी अपना बस्ता उठाकर बाली या कहीं भी घूमने निकल पड़ोगे.
Image
Caption
सुहाना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर To Sum It Up लिखा, जिसका मतलब है कि पूरी ट्रिप का सार. सुहाना ने ढलते सूरज से लेकर, वॉटरफॉल और बंदरों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. डेडी जैसे दिखने वाले ये बंदर उन्हें मेजबान की तरफ से गिफ्ट किए गए.
Image
Caption
सुहाना ने 2023 में नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से अपने एक्टिंग की शुरुआत की. इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया था. इसमें खुशी कपूर, वेदांग रैना, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल और युवराज मेंडा जैसे कलाकार भी थे. वह कथित तौर पर शाहरुख की अगली फिल्म किंग में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे.
Image
Caption
फिल्म मार्च 2025 में फ्लोर पर आएगी और 2026 में वैश्विक स्तर पर रिलीज होगी. कथित तौर पर, फिल्म को सुजॉय घोष ने सिद्धार्थ, सुरेश नायर और सागर पांड्या के साथ लिखा है. अब्बास टायरवाला किंग के संवाद लेखक हैं. किंग में शाहरुख और सुहाना खान के अलावा अभिषेक बच्चन भी होंगे. फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स ने किया है.
Image
Caption
पिछले साल दिसंबर में पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि शाहरुख के साथ कास्ट करने के लिए 'ए-लिस्ट अभिनेत्री के साथ बातचीत चल रही है', साथ ही कहा कि 'जल्द ही घोषणा की जाएगी.' बता दें,सुहाना ने मंगलवार को अपनी दोस्त जैस्मीन के साथ बाली ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं.