वो क्यों अब इस शो में आई है और वनराज और उसके परिवार के इतने करीब क्यों जा रही है. अब अगर आप भी अनुपमा के फैन हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं तो चिंता छोड़िए क्योंकि हम आपको सबकुछ बताने वाले हैं.
Slide Photos
Image
Caption
माल्विका अपने भाई अनुज और अनुपमा की शुरू होती लव स्टोरी पर ब्रेक लगाने के लिए आई है. वह सबके सामने तो ऐसा नाटक करेगी जैसे कि अनुपमा को पसंद करती है लेकिन असल में अनुपमा की जगह खत्म करने की कोशिश करेगी. हालांकि माल्विका के ये इरादे कामयाब नहीं होंगे और उसकी पोल खुल जाएगी.
Image
Caption
अनुपमा, अनुज के करीब हैं यही वजह है कि माल्विका उसे खास पसंद नहीं करती है. वह हर दिन दोनों को दूर करने की साजिश रचेगी क्योंकि वह जानती है कि अनुज पिछले 26 सालों से अनुपमा के इंतजार में रहा है.
Image
Caption
माल्विका अच्छी तरह जानती है कि वनराज, अनुपमा का एक्सपति है. पूरे परिवार की डोर उसके हाथ में है और परिवार अनुपमा के लिए बहुत अहम है. ऐसे में अनुपमा की डोर खींचने के लिए माल्विका वनराज को काबू में करेगी. इससे काव्या को आगे चलकर खूब जलन होने वाली है.
Image
Caption
माल्विका के आते ही अनुज उसके कंट्रोल में आ जाएगा. माल्विका उसके घर पर भी कब्जा कर लेगी. वह कोशिश करेगी कि अनुपमा घर से निकल जाए लेकिन अनुपमा जाने से इंकार कर देगी.
Image
Caption
माल्विका आते ही अपने भाई की जिंदगी और उसके बिजनेस पर कब्जा करने वाली है. माल्विका नहीं चाहती कि अनुज की जिंदगी में किसी और दखलअंदाजी हो. माल्विका का ये बर्ताव अनुपमा के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला है.
Short Title
Anupama Major Twist: इन 5 खतरनाक इरादों से आई है माल्विका