शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण वो कभी मां नहीं बन सकती हैं और प्रेग्नेंसी उनके लिए जानलेवा हो सकती है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो तीन-चार बच्चों की मां बनना चाहची हैं.
Slide Photos
Image
Caption
शर्लिन चोपड़ा को सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE) नाम की बीमारी है. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस बीमारी की वजह से मां नेचुरल तरीके से मां नहीं बन सकती. क्योंकि वो बच्चे और मां दोनों के लिए जानलेवा हो सकता है.
Image
Caption
इस बीमारी की वजह से 2021 में उनकी किडनी भी फेल हो गई थी. उन्होंने कहा 'मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया है कि इस बीमारी पर कंट्रोल रखने के लिए मुझे अपनी पूरी जिंदगी दवाइयां खानी पड़ेगी. वो दिन में तीन बार दवाइयां लेती हैं.
Image
Caption
शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि वो मां बनना चाहती हैं ऐसे में वो दूसरे विकल्पों की तलाश में हैं. वो कम से कम तीन या चार बच्चे चाहती हैं. उन्होंने कहा 'मैंने इसके बारे में थोड़ा सोचा है. मैं चाहती हूं कि हर नाम A से शुरू हो. मुझे A से शुरू होने वाले नाम से बेहद लगाव है. मैं जल्द ही सभी को बताऊंगी.'
Image
Caption
2012 में प्लेबॉय मैगजीन के लिए पोज देने वाली पहली भारतीय महिला बनकर शर्लिन चोपड़ा ने सुर्खियां बटोरी हैं. इसके बाद वो काफी विवादों में रहीं.
Image
Caption
2000 की शुरुआत में शर्लिन ने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया थे. वो टाइम पास (2005), दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर (2005) और रकीब (2007) जैसी कई फिल्मों में दिखाई दीं. उन्होंने 2009 में बिग बॉस सीजन 3 सहित कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया. इसके अलावा वो पौरशपुर के सीजन 2 में भी नजर आईं.
Sherlyn Chopra suffering from Systemic Lupus Erythematosus Reveals Her Struggle Impact On Motherhood kidney failure want to have kids Paurashpur series actress