Sharmila Tagore अपने जमाने की मशहूर अदाकारा हैं, जिन्हें हाल ही में कैंसर की बीमारी से जूझना पड़ा है. शर्मिला टैगोर भारतीय क्रिकेट के सबसे हैंडसम प्लेयर्स में से एक और टीम इंडिया के पूर्व दिवंगत कप्तान नवाब मंसूर अली खां पटौदी की बेगम हैं, जिन्हें टाइगर पटौदी के नाम से भी पुकारा जाता था. शर्मिला टैगोर फिल्म एक्टर सैफ अली खान की मां हैं और करीना कपूर खान की सास हैं, लेकिन ठहरिए करीना कपूर से शर्मिला का महज इतना ही नाता नहीं है. दरअसल शर्मिला टैगोर ने भले ही नवाब पटौदी से लव मैरिज की थी, लेकिन वे पहली नजर में जिस शख्स को देखकर उसकी फैन हो गई थी, उस शख्स का करीना कपूर से बेहद करीबी नाता था. वो शख्स करीना कपूर का दादा लगता था और अपने जमाने का नामी-गिरामी फिल्म एक्टर भी था. चलिए आज आपको इस कहानी के बारे में बताते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
Sharmila Tagore अपने जमाने की मशहूर अदाकारा हैं, जिन्हें हाल ही में कैंसर की बीमारी से जूझना पड़ा है. शर्मिला टैगोर भारतीय क्रिकेट के सबसे हैंडसम प्लेयर्स में से एक और टीम इंडिया के पूर्व दिवंगत कप्तान नवाब मंसूर अली खां पटौदी की बेगम हैं, जिन्हें टाइगर पटौदी के नाम से भी पुकारा जाता था. शर्मिला टैगोर फिल्म एक्टर सैफ अली खान की मां हैं और करीना कपूर खान की सास हैं, लेकिन ठहरिए करीना कपूर से शर्मिला का महज इतना ही नाता नहीं है. दरअसल शर्मिला टैगोर ने भले ही नवाब पटौदी से लव मैरिज की थी, लेकिन वे पहली नजर में जिस शख्स को देखकर उसकी फैन हो गई थी, उस शख्स का करीना कपूर से बेहद करीबी नाता था. वो शख्स करीना कपूर का दादा लगता था और अपने जमाने का नामी-गिरामी फिल्म एक्टर भी था. चलिए आज आपको इस कहानी के बारे में बताते हैं.
Image
Caption
दरअसल शर्मिला टैगोर पहली नजर में कपूर खानदान के जिस एक्टर को देखकर फिदा हो गई थीं, वो एक्टर शशि कपूर थे. शर्मिला टैगोर ने एक बार BBC Hindi को दिए इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि वे शम्मी कपूर के साथ 'कश्मीर की कली' फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इसी दौरान शशि कपूर वहां अपने भाई शम्मी कपूर से मिलने के लिए आए. शर्मिला ने कहा था कि मैं महज 18 साल की थी और पहली नजर में ही शशि कपूर को देखती रह गई. वे इतने हैंडसम थे कि मैं नजरें ही नहीं हटा सकी थीं. मैंने अपने मन में कहा- ओ माय गॉड दिस इज शशि कपूर.
Image
Caption
शर्मिला ने कहा था कि फिल्म के सेट पर पहली बार शशि कपूर को देखकर मैं इतना नर्वस हो गई कि अपने डायलॉग ही भूल गई थी. मैं काम नहीं कर पा रही थी. आखिरकार निर्देशक शक्ति सामंत सारी बात समझ गए. उन्होंने शशि कपूर को फिल्म के सेट से चले जाने के लिए कहा. उसके बाद ही मैं शूटिंग आगे कर पाई थी.
Image
Caption
आमतौर पर माना जाता है कि नवाब पटौदी के साथ शर्मिला टैगोर की पहली मुलाकात 1965 के दौरान दिल्ली में भारतीय टीम के एक टेस्ट मैच में हुई थी, लेकिन यह सच नहीं है. खुद नवाब पटौदी ने जी न्यूज के एक कार्यक्रम में कुछ साल पहले फारुख शेख के पूछने पर इस बात का खुलासा किया था. नवाब पटौदी ने बताया था कि कोलकाता में एक पार्टी के दौरान उन्होंने पहली बार शर्मिला को देखा था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह एक सामान्य मुलाकात थी यानी दोनों के बीच तब लव अफेक्शन जैसी कोई बात नहीं हुई थी.
Image
Caption
शर्मिला ने भी उनकी बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि उस पार्टी में पटौदी ने ससेक्स काउंटी का क्रिकेट स्वेटर पहन रखा था, जिसके कप्तान बनने वाले वे पहले भारतीय क्रिकेटर थे. शर्मिला ने कहा था कि पटौदी तभी इंग्लैंड से लौटे थे और वहीं के उच्चारण में अंग्रेजी बोल रहे थे. बीच-बीच में अंग्रेजी में जोक्स सुनाकर खुद ही हंस रहे थे, जबकि हम सबके वे जोक्स सिर के ऊपर से निकल रहे थे.
Image
Caption
शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी ने करीब 4 साल तक आपस में लव रिलेशनशिप में रहने के बाद निकाह करने का फैसला लिया था. दोनों का निकाह 27 दिसंबर, 1969 को हुआ था. शर्मिला टैगोर से कुछ साल पहले जब एक इंटरव्यू में मशहूर वकील कपिल सिब्बल ने क्रिकेट पर कुछ बोलने के लिए कहा तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. उन्होंने क्रिकेट के बारे में कोई खास जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए एक बड़ा खुलासा किया था. शर्मिला ने कहा था कि मेरे निकाहनामे में यह शर्त लिखी गई थी कि मैं कभी भी क्रिकेट पर किसी तरह की बात नहीं करूंगी.
Short Title
Sharmila Tagore पहली नजर में हो गई थीं बहू Kareena Kapoor के इस दादा की दीवानी,