South Stars Fees: इन दिनों साउथ सिनेमा की दीवानी बॉलीवुड में भी देखने को मिल रही है. साउथ की कई फिल्मों का बॉलीवुड में रीमेक हो चुका है. ऐसे में साउथ स्टार्स की डिमांड भी खूब बढ़ी है. यही वजह है कि साउथ इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टार्स फीस भी तगड़ी लेते हैं. प्रभास (Prabhas) से लेकर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) तक, कितना कमाते हैं साउथ के हीरो.
Slide Photos
Image
Caption
साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत सबसे तगड़ी फीस चार्ज करते हैं. तमिल सिनेमा के साथ-साथ वो हिंदी, तेलेगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक फिल्म के 100 करोड़ तक चार्ज कर रहे हैं और साथ ही वो फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा लेते हैं.
Image
Caption
तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण भी तगड़ी फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 60 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेते हैं. फिल्म 'वकील साहब' में महज 18 मिनट के किरदार के लिए उन्होंने 50 करोड़ तक चार्ज किया था.
Image
Caption
साउथ के एक और बड़े स्टार मोहनलाल तमिल और तेलुगु में काम करके शानदार फैन फॉलोइंग हासिल कर चुके हैं. वो एक फिल्म के करीब 64 करोड़ तक लेते हैं.
Image
Caption
तमिल के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाने वाले एक्टर विजय कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. वो एक फिल्म के लिए 30 से 32 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं.
Image
Caption
अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए करीब 20 से 25 करोड़ फीस के तौर पर लेते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म एटली के साथ हो सकती है. इस फिल्म के लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये ऑफर किये गए हैं.
Image
Caption
महेश बाबू तेलुगू सिनेमा के सबसे बड़े स्टार कहे जाने वाले महेश बाबू एक फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं. बताया जा रहा है कि वो अपनी फीस जल्द ही बढ़ा सकते हैं.
Image
Caption
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटी रामा राव इंडस्ट्री के हिट एक्टरों में से एक है और अपनी एक फिल्म के लिए करीब 40 करोड़ तक वूसल करते हैं.
Image
Caption
बाहुबली में नजर आने के बाद से एक्टर प्रभास लगातार सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं. यही कारण है कि उनकी फीस 80 करोड़ है और इस मामले में वो बड़े-बड़े एक्टर्स को पछाड़ चुके हैं.
Image
Caption
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अजीत कुमार आज तमिल सिनेमा का जाना पहचाना नाम हैं. वो एक फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं.
Short Title
Prabhas ने फीस के मामले में Allu Arjun को पछाड़ा, जानें- South Stars की कमाई