OTT पर इस हफ्ते भी कई नई फिल्में और सीरीज लॉन्च हो रही हैं. इस लिस्ट में साइंस-फिक्शन से लेकर रोमांटिक कॉमेडी तक शामिल हैं. यहां देखें लिस्ट.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ कुछ समय पहले कानूनी विवादों के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस महीने की शुरुआत में मेकर्स ने तय तारीफ यानी 9 मई से एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज को रद्द कर दिया था. इसके बाद कहा गया कि फिल्म 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल स्क्रीन पर आएगी. अब ये 23 मई को थिएटर में रिलीज होगी. ऐसे में फैंस को इंतजार करना होगा.
Image
Caption
है जुनून! ड्रीम. डेयर.डॉमिनेट का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा ने किया है. ये एक म्यूजिकल सीरीज है. इसमें नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में है. इसका प्रीमियर आज यानी 16 मई 2025 से जियो हॉटस्टार पर हो रहा है.
Image
Caption
ये एक मिस्ट्री रोमांटिक सीरीज है. इसमें ली जे-वूक, जो बो-आह और किम जे-वूक नजर आए. ये भी 16 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. ये एक कोरियन सीरीज है.
Image
Caption
इस डॉक्यूमेंट्री में आपको ओसामा बिन लादेन के दुर्लभ फुटेज और सीआईए के अंदरूनी सूत्रों के इंटरव्यू को देखने को मिलने वाला है. ये 14 मई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.
Image
Caption
मरनामास को शिवप्रसाद ने डायरेक्ट किया है. ये उनके निर्देशन में बनी पहली फिलम है. ये एक कुख्यात सीरियल किलर रिपर पर बनी एक मजेदार फिल्म है. बेसिल जोसेफ की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को टोविनो और टिंगस्टन थॉमस ने प्रोड्यूस किया है. इस ब्लैक कॉमेडी को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
ott releases this week hai junoon jiohotstar maranamass sony liv dear hongrang netflix this weekend watch Bhool Chuk Maaf postponed for theatre release