MX Player Bold actress: ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इन दिनों लोकप्रियता के मामले में बॉक्स ऑफिस को पीछे छोड़ दिया है. इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी सारी bold web series भी आती रहती हैं. कुछ प्लेटफॉर्म में फ्री में सीरीज देख सकते हैं तो कुछ के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. हालांकि कई ऐसी free web series हैं जो आपको अपना दीवाना बना लेती हैं. इन सीरीज में बोल्ड रोल निभाने वाली एक्ट्रेसेस की भी खूब चर्चा रहती है. एमएक्स प्लेयर (MX player) पर मस्तराम, रक्तांचल और नेटफ्लिक्स की हसमुख जैसी सीरीज में भर भर कर बोल्ड कंटेंट है. इन सीरीज में एक्ट्रेस केनिशा अवस्थी (Kenisha Awasthi) के बोल्ड और हॉट अंदाज के लाखों लोग दीवाने हैं.
Slide Photos
Image
Caption
एमएक्स प्लेयर पर मौजूद मस्तराम एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे अपने परिवार के साथ देखने की गलती कभी मत कीजिएगा. बोल्ड सीन की वजह से इस वेब सीरीज का काफी नाम हुआ था. भारत में ये वेब सीरीज को जमकर हिट हुई थी. इस सीरीज में केनिशा अवस्थी भी मौजूद थीं जिन्होंने इसमें काफी बोल्ड सीन्स दिए थे. मस्तराम में केनिशा अवस्थी ने एक शिक्षक की भूमिका निभाई थी
Image
Caption
'रक्तांचल' वेब सीरीज में उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक की कहानी को दिखाया गया है. सीरीज का प्लॉट पूर्वी यूपी के क्राइम पर आधारित है. इस सीरीज में भी केनिशा ने अपने बोल्ड अंदाज से सभी को अपना दीवाना बना लिया था.
Image
Caption
नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध ‘हसमुख' एक सीरियल किलर की कहानी दिखाती है, जो कॉमेडी शो करते-करते मर्डर की घटनाओं को अंजाम देने लगता है. इस सीरीज में वीरदास लीड रोल में हैं. इस सीरीज में केनिशा अवस्थी ने भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है.
Image
Caption
केनिशा अवस्थी का जन्म 1993 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के प्राइवेट स्कूल से पूरी की. आगे की पढ़ाई भी उन्होंने मुंबई से ही की है.
Image
Caption
एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा केनिशा एक बेहतरीन सिंगर, टेडएक्स स्पीकर और डांसर हैं. केनिशा ने अपना डिजिटल डेब्यू हमसुख नाम की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ से किया था. लेकिन अवस्थी को एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज मस्तराम में आने के बाद फेम मिला था. इस सीरीज में उन्होंने टीचर मिस रीता की भूमिका निभाई थी.
Image
Caption
केनिशा अवस्थी ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. फिर उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कवर गाने गाना शुरू कर दिया. Kenisha का Kinc Kenisha Inclusive नाम का एक youtube चैनल है जिसमें उन्होंने कई वीडियो अपलोड किए हैं.
Image
Caption
केनिशा अपने बोल्ड अंदाज से लोगों को और भी हैरान कर देती हैं. उनकी फिल्में देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. Bold Scene देने में उन्हें कोई एतराज नहीं है.
Image
Caption
केनिशा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. केनिशा आए दिन अपनी Bold Photo और वीडियो से फैंस को हैरान करती रहती हैं. वो अपने Bold Photoshoot अक्सर शेयर करती रहती हैं. केनिशा के सोशल मीडिया पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
Image
Caption
केनिशा अवस्थी ने कुछ समय पहले अपना नया इंटरेक्टिव ऐप लॉन्च करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दी थी. केनिशा इस एप के जरिए अपने फैंस के साथ बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगी. इस ऐप के जरिए केनिशा फैंस के साथ लाइव, वीडियो कॉल, प्रीमियम अनसीन इमेज और वीडियो करती नजर आती हैं.
Image
Caption
केनिशा अवस्थी वेब सीरीज के हर एपिसोड के 10 से 20 लाख चार्ज करती हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाती है.