भारतीय सिनेमा का बोलबाला विदेशों में भी है. पिछले कई सालों में मेकर्स मूवी को बनाने के लिए खूब पैसे लुटा रहे हैं. इन फिल्मों के जबरदस्त एक्शन सीन्स और VFX पर लंबा खर्चा किया जा रहा है. अब तक ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं जिन पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है. कुछ ने तो लागत से ज्यादा कमाई की तो वहीं कुछ फ्लॉप रही. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी फिल्में कौन सी हैं? हम आपको बताते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र को 410 करोड़ के बजट के साथ तैयार किया था, जिसमें फिल्म के प्रमोशन की लागत तक शामिल थी. इस फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर डाली थी. ये साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी.पहले ब्रह्मास्त्र का बजट सिर्फ 150 करोड़ रुपए था, लेकिन बढ़ते-बढ़ते ये 410 करोड़ रुपये हो गया. ब्रह्मास्त्र का बजट इसलिए भी ज़्यादा है क्योंकि ये पूरी फिल्म VFX और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके बनाई गई है.
Image
Caption
आरआरआर का डंका दुनियाभर में बजा था. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर नजर आए. फिल्म सुपरहिट रही और इसका हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर है.
Image
Caption
आदिपुरुष फिल्म का बजट 500 करोड़ है. ये फिल्म विवादों में रही जिसका असर इसकी कमाई पर भी पड़ा. प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. ये फिल्म बजट भी पूरा नहीं कर पा रही है.
Image
Caption
2.0 का बजट 570 करोड़ बताया जाता है. फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत की दमदार एक्टिंग देखने को मिली. फिल्म का निर्देशक शंकर ने किया और ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है.
Image
Caption
पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 का बजट 500 करोड़ रहा है. इसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में चियान विक्रम, कार्ती, ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अर्जुन, त्रिशा, जयमरावि, शोभिता धुलीपाला, प्रकाश राज जैसे कई बड़े कलाकारों ने काम किया है.
Image
Caption
कल्कि 2898 AD IMDb की 2024 की सबसे पॉपुलर इंडियन फिल्मों में से एक है. यह एक साइंस फिक्शनल मूवी है. प्रभास की फिल्म ने भी कमाल कर दिया था. इसने 1100 करोड़ की कमाई की थी. प्रभास इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं.