रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इस किस्से के बारे में खुद बताया है जब उनकी ओर से पाकिस्तान को बम भेजे गए थे. वहीं, भारत-पाकिस्तान (India- Pakistan) के मुद्दे से रवीना के अलावा कई बॉलीवुड सितारों (Bollywood Celebs) का नाम जुड़ चुका है. अलग-अलग मौकों पर India-Pak मसले में कभी सीधे तौर पर तो कभी घुमा-फिरा कर बॉलीवुड सितारों का नाम भी लिया जा चुका है.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का नाम 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान तब आया था जब एक पाकिस्तानी ने वॉर हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा से कहा था कि 'माधुरी दीक्षित हमें दे दे, अल्लाह की कसम हम सब यहां से चले जाएंगे'. इसका जवाब विक्रम बत्रा ने गोली से दिया था. उन्होंने आतंकवादी को गोली मारते हुए कहा था कि 'माधुरी दीक्षित तो शूटिंग में व्यस्त हैं, फिलहाल इससे काम चला लो... ले बेटा माधुरी दीक्षित का तोहफा'.
Image
Caption
रवीना टंडन ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में बताया है कि भारत की तरफ से सैनिकों ने कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके नाम पर खतरनाक बम भेजे थे. रवीना ने इस वाकये पर बात करते हुए कहा है कि वो सिर्फ शांति पर भरोसा करती हैं.
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त पर कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के बदले पाकिस्तान की ओर से लता मंगेशकर को देने के लिए कहा गया था. हालांकि, इस पर भारत की ओर से माकूल जवाब भी दे दिया गया था.
Image
Caption
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का नाम भी भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर तब घसीटा गया था जब पाकिस्तान के पूर्व फॉरेन मिनिस्टर खुर्शीद महमूद कसूरी ने कह दिया था कि दिलीप कुमार भारत सरकार की ओर से 'सीक्रेट मिशन' पर दो बार पाकिस्तान आए थे.
Image
Caption
अभिनेता अनिल कपूर का नाम इस मुद्दे पर तब घसीटा गया जब 1990 में वो शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दाऊद इब्राहिम के साथ खड़े नजर आए थे. उनकी वो तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी और 2020 में जब ये पुरानी फोटो फिर चर्चा में आई तो सोनम कपूर ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी.
Short Title
Madhuri ने भेजी गोली- Raveena ने बम, India-Pak मुद्दे पर आया इन सेलेब्स का नाम