Lucknow Special: लखनऊ अपने ऐतिहासिक इमारतों, खान-पान, तहजीब और खूबसूरती के लिए पूरे मशहूर है. इसी कारण बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की शूटिंग नवाबों के शहर में हुई है.
Slide Photos
Image
Caption
1981 में आई फिल्म उमराव जान में रेखा लीड रोल में थीं. रेखा ने यूं तो कई किरदार निभाए हैं पर इस फिल्म और रोल ने एक्ट्रेस के करियर को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. ये असली उमराव जान की कहानी पर बनी थी. ये फिल्म लखनऊ के अलाना फैजाबाद और मलिहाबाद में भी शूट हुई थी.
Image
Caption
गदर: एक प्रेम कथा (2001) और गदर 2 (2023), दोनों ही शहर में बड़े पैमाने पर शूट की गई हैं. पहली फिल्म में पाकिस्तान के लाहौर वाले पार्ट की शूटिंग लखनऊ में ही हुई थी. इसमें लाल पुल और ला मार्टिनियर कॉलेज दिखाया गया है.
Image
Caption
भारतीय वायुसेना की पहली लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी पर बनी फिल्म द कारगिल गर्ल की शूटिंग लखनऊ में भी हुई है. दरअसल गुंजन लखनऊ में ही जन्मी थीं. ऐसे में फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से शहर में बेस बनाने के लिए की गई थी.
Image
Caption
दोनों फिल्मों की शूटिंग लखनऊ और कानपुर में हुई है. पुराने लखनऊ में फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए गए हैं. अगर आप लखनऊ से हैं तो आप इन जगहों को जरूर पहचान लेंगे.
Image
Caption
इस फिल्म में पुराने लखनऊ की कई झलक देखने को मिली हैं. हवेली से लेकर लेकर सड़कों तक, गुलाबो सिताबो ने शहर की खूबसूरती और बारीकी से दर्शाया है.