रविवार देर रात 'Bigg Boss 15' के नतीजे आए. सीजन-15 की विनर बनीं तेजस्वी प्रकाश. प्रतीक सहजपाल रनर अप रहे और तीसरे नंबर पर रहे करन कुंद्रा. इसी के बाद से तेजस्वी प्रकाश चर्चा में हैं. हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है.
Slide Photos
Image
Caption
तेजस्वी के पापा प्रकाश वयंगकर जाने-माने वोकलिस्ट हैं. बिग बॉस के एक एपिसोड में उनकी मम्मी भी बेटे को सपोर्ट करने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करती नजर आई थीं. उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस भी दी थी.
Image
Caption
तेजस्वी ने सन् 2012 में टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था. वह चैनल लाइफ ओके के एक शो में नजर आई थीं. साल 2012 में ही वह कलर्स टीवी के सीरियल 'संस्कार धरोहर अपनों की' में नजर आई थीं. वह पॉपुलर हुईं रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' से
Image
Caption
नागिन शो के सभी फैन इन दिनों इस सोच में होंगे कि इस बार नागिन का रोल कौन करेगा. उनके लिए जवाब है- तेजस्वी प्रकाश. बिग बॉस-15 के ग्रैंड फिनाले में ही यह बात सामने आई कि नागिन के सीजन-6 में लीड रोल तेजस्वी प्रकाश निभाएंगी.
Image
Caption
बिग बॉस के सीजन-15 में शुरुआत से ही तेजस्वी ने एक मजबूत छवि बनाई. हर टास्क को निभाया और घर के अंदर उनकी दोस्ती भी अच्छी तरह निभीं. शमिता शेट्टी, उमर रियाज और राखी सावंत के साथ कई बार उनके कई झगड़े भी हुए, लेकिन उन्होंने हर लड़ाई और झगड़े के दौरान भी अपनी सहजता औऱ संयम का साथ नहीं छोड़ा.
Image
Caption
बिग बॉस के इस सीजन में तेजस्वी और करन का रिलेशन भी बनता नजर आया. उनके फैंस को भी उनकी जोड़ी काफी पसंद आई. उन्हें कपल नेम 'तेजरन' भी मिला.