कंगना रनौत 23 मार्च 2022 को अपना 35वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं. वहीं, इस मौके पर उन्होंने वैष्णो देवी के दर्शन किए और यहां से फोटोज शेयर कर उन्होंने भैरो बाबा की कथा भी सुनाई है.
Slide Photos
Image
Caption
कंगना रनौत ने अपने बर्थडे के मौके पर इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वो माता वैष्णो देवी के दर्शन को पहुंचती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान कंगना ने बेहद खूबसूरत और कलरफुल सूट पहना हुआ है और सिर पर पल्लू डाला है.
Image
Caption
कंगना ने वैष्णो देवी में माथा टेकने के बाद भौरो बाबा के दर्शन किए और एक पौराणिक कथा भी सुनाई है. उन्होंने लिखा- 'कहते हैं कि दैत्य भैरो ने वैष्णों देवी का कई दिनों तक पीछा किया था जिसकी वजह से वो गुफा में छुप गई थीं लेकिन जब भैरो, देवी के सामने आए तो उन्होंने शक्ति दिखाई और उनका सिर धड़ से अलग कर दिया'.
Image
Caption
कंगना ने आगे बताया- 'भैरो का वध करने के बाद देव वैष्णो ने ऐलान किया कि भैरों कोई और नहीं बल्कि भगवान शिव थे जिन्होंने माता के यश के लिए ऐसा किया था. माता वैष्णो ने कहा कि किसी को अगर मेरी शक्ति का अनुभव करना है तो भैरो बाबा को भी पूजना होगा. जहां पर भैरो बाबा का सिर गिरा था वहां पर ही उनका मंदिर बना है'.
Image
Caption
कंगना ने कहा- 'इससे हमें सीख मिलती है कि हमें अपने दुश्मनों और हमारी जिंदगी में उनके किरदार का भी सम्मान करना चाहिए'.
Image
Caption
बता दें कि कंगना वैष्णो देवी दर्शन के लिए अपनी बहन रंगोली के साथ गई थीं. वहीं, उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग कमेंट्स में उन्हें लोग जमकर बर्थडे विशेज देते दिखाई दे रहे हैं.
Short Title
Kangana Ranaut ने बर्थडे पर किए मां वैष्णो देवी दर्शन, Photos शेयर कर सुनाई कथा