12 अक्टूबर को पूरा देश दशहरा का त्योहाल मनाएगा. इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत को मनाया जाता है. वहीं इस बार सिनेमाघरों में कई धांसू फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में आप परिवार के साथ बड़ी स्क्रीन पर बेहतरीन फिल्मों का मजा ले सकते हैं. इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर राजकुमार राव और रजनीकांत की फिल्में शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिगरा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. सैकनिलक के अनुसार, आलिया भट्ट स्टारर का छठा दिन निराशाजनक रहा, जिसने 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. ये अब 21.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है और इसके टिकने की कोई उम्मीद नहीं है.
Image
Caption
राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इसने बुधवार को 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. छह दिनों में देश में फिल्म की कुल कमाई 25.15 करोड़ रुपये है. अपने पहले हफ्ते में अब 27 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करती हुई दिख रही है.
Image
Caption
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन: द हंटर 10 अक्टूबर को तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज हो चुकी है. पहले दिन इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा वेट्टियान में राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह और फहाद फासिल जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Image
Caption
सैकनिल्क की मानें तो मार्टिन ने पहले दिन लगभग 6.7 करोड़ से शुरुआत की थी. अपने छठे दिन (बुधवार) मार्टिन ने भारत में सभी भाषाओं में लगभग 64 लाख की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 18.54 करोड़ रुपये हो गई.
Image
Caption
म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. हालांकि इस फिल्म से लोगों को ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं.