शादी की खबर ने सभी को चौंका दिया था लेकिन इन दोनों में कुछ ऐसी कॉमन चीजें हैं जिनकी वजह से ये जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगती है. आज हम ऐसे ही 5 पॉइंट्स पर बात करेंगे जो इन दोनों में कॉमन हैं या जो इनके रिश्ते को खास बनाती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इटली के लेक कोमो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी की थी. खबरों की मानें तो उनकी शादी में करीब 95 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. कपल ने इसी साल सितंबर में पहले बेबी का वेलकम किया है.
Image
Caption
शुरुआत में भले ही दोनों अपने रिश्ते को लेकर साइलेंट रहे हैं लेकिन साथ होने की खबर का खुलासा करते ही दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के लिए पोस्ट या पोस्ट पर कमेंट करने के मामले में पीछे नहीं रहे. दोनों ही अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें पर कभी रोमांटिक तो कभी मज़ाकिया कमेंट करते नज़र आते हैं. रणवीर और दीपिका दोनों ही फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते हैं. ऐसे में ज़िंदगी से जुड़ी कई बातों में दोनों का नज़रिया एक सा है. यह भी इनके रिश्ते को खास बनाने में अहम बात है.
Image
Caption
किसी भी मज़बूत रिश्ते की नीव होती है एक दूसरे का साथ और ये दोनों यह बखूबी जानते हैं. इनके रिश्ते की मज़बूती पद्मावती की कंट्रोवर्सी के दौरान खूब देखने को मिली. जब दीपिका को करणी सेना और फिल्म का विरोध कर रहे तमाम लोगों की तरफ से तरह-तरह की धमकियां मिल रही थीं तो रणवीर ने एक दमदार पिलर की तरह उनके साथ थे. इस मामले पर रणवीर का कहना था, मैं बहुत गुस्से में था लेकिन मेरे हाथ बंधे थे. मैं बोलना चाहता था लेकिन कंट्रोवर्सी को खत्म करने के लिए मुझे निर्देश दिए गए थे कि मैं चुप रहूं. क्योंकि इससे मामला ज़्यादा पेचीदा हो सकता था.
Image
Caption
रणवीर और दीपिका एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं इसकी गवाही इनकी आंखें देती हैं. जब भी दोनों साथ होते हैं तो दोनों के एक दूसरे की तरफ देखने का तरीका इनके प्यार की गहराई दिखाता है. रणवीर कभी भी कहीं भी अपनी पत्नी दीपिका की तारीफ करना नहीं भूलते.
Image
Caption
दोनों के ही बेसिक नेचर एक दूसरे से अलग हैं लेकिन एक दूसरे को बखूबी कॉम्पलिमेंट करते हैं. जैसा कि टीवी और तस्वीरों से समझ आता है रणवीर थोड़े चुलबुले हैं वहीं दीपिका शांत स्वभाव की हैं. बिहेवियर और नेचर भी रिश्ते में काफी अहम होता है और माना जाता है कि ओपोज़िट अट्रैक्ट्स तो कहा जा सकता है कि दोनों का अलग नेचर भी इस रिश्ते का एक मज़बूत पिलर है.