बॉलीवुड के सबसे कामयाब स्टार्स में से एक सलमान खान का आज जन्मदिन है. Salman Khan के नाम आज हिट फिल्मों के रिकॉर्ड, टीवी के सबसे पॉप्युलर होस्ट जैसे खिताब है. हालांकि, उनके करियर में कभी बहुत उतार भी आया, तो विवाद भी जुड़े. सलमान की हिट फिल्में, अफेयर, विवाद, झगड़े... सबने मिलकर उन्हें इंडस्ट्री का सुल्तान बनाया है. देखें उनकी जिंदगी, करियर और विवादों की कहानी.
Slide Photos
Image
Caption
पिछले कुछ सालों में हिट फिल्मों का पैमाना 100 करोड़ से अधिक की कमाई को मान लिया गया है. इस लिहाज से भी सलमान खान असली दबंग हैं. सलमान की 15 से ज्यादा फिल्में 100 करोड़ क्लब हैं. उनकी दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, सुल्तान, बजरंगी भाईजान, किक जैसी कई फिल्में 100 करोड़ क्लब में हैं.
Image
Caption
सलमान खान पिछले 11 साल से टीवी के चर्चित शो Bigg Boss होस्ट कर रहे हैं. सलमान की होस्टिंग का यह जलवा है कि इस शो के लिए मेकर्स किसी और स्टार का नाम नहीं सोच पाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सलमान टीवी के सबसे महंगे होस्ट हैं. बिग बॉस 15 के हर एपिसोड के लिए वह 8 करोड़ तक चार्ज करते हैं.
Image
Caption
स्टारडम और सफलता से अलग सलमान के फैंस उन्हें फैमिली मैन इमेज की वजह से खूब प्यार करते हैं. इतनी सफलता के बाद भी सलमान अपने पैरंट्स के साथ ही रहते हैं. बहन अर्पिता की धूमधाम से शादी हो या भाइयों का करियर बनाना, सलमान पूरे परिवार को साथ लेकर चलते हैं. इतना ही नहीं अपने स्टेप मदर हेलेन से भी उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं.
Image
Caption
सलमान खान को भाईजान यूं ही नहीं कहा जाता. इंडस्ट्री या इंडस्ट्री के बाहर के दोस्त हों, सलमान जरूरत के वक्त उनके साथ रहते हैं. शाहरुख से झगड़े के बाद जब उनकी दोस्ती हुई, तो उसकी भी मिसाल दिखती है. कुछ दिन पहले जब ड्रग्स केस में आर्यन खान जेल में थे, तो सलमान ने शाहरुख के घर जाकर मुलाकात की थी. इंडस्ट्री में अपने कई दोस्तों की उन्होंने मुश्किल वक्त में मदद की है.
Image
Caption
Salman Khan ने अपने करियर में एक बुरा दौर भी देखा है. उनकी कई फिल्में एक के बाद एक पिटीं और पर्सनल लाइफ में भी मुश्किलें थीं. साल 2010 में उन्होंने दबंग से वापसी की और अब एक दशक बाद भी बॉक्स ऑफिस पर उनका डंका बज रहा है.
Image
Caption
सलमान खान अब तक सिंगल हैं, ये तो हर कोई जानता है. दिलचस्प बात यह है कि करियर में उनका नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ा और कुछ के साथ रिलेशनशिप लंबा भी चला. ब्रेकअप के बाद भी सलमान ने हमेशा एक्स गर्लफ्रेंड का सम्मान किया और उनमें से कई के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं. उनके घर के फंक्शन में अक्सर ही संगीता बिजलानी दिखती हैं. हाल ही में उन्होंने कटरीना कैफ को शादी में काफी महंगा तोहफा दिया है.
Image
Caption
सलमान खान के करियर के साथ विवादों का भी पुराना नाता है. काले हिरण का शिकार, हिट एंड रन केस, ऐश्वर्या की वजह से सेट पर उनका गुस्सा, विवेक ओबरॉय से झगड़ा... ऐसे कई विवाद हैं जो उनके साथ हमेशा जुड़े रहे.
नोट: सभी तस्वीरें Twitter और Instagram से ली गई हैं.