कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल है. उनका निजी जीवन बेशक विवादों से घिरा रहे, लेकिन अपनी अदाकारी से वह हमेशा ही फैंस को मुरीद बनाती रही हैं. 23 मार्च को उनका 35वां जन्मदिन है. जानते हैं डेब्यू फिल्म से लेकर अवॉर्ड और एजुकेशन तक उनकी जिंदगी से जुड़ी पांच बातें जो उनके फैंस को जरूर पता होनी चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
कंगना रनौत ने 16 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था.वह करियर बनाने के लिए अपने घर शिमला से दिल्ली आ गई थीं. बिना परिवार के सपोर्ट के उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए स्ट्रगल शुरू कर दिया. दिल्ली में उन्होंने अस्मिता थियेटर ग्रुप के साथ भी काम किया. इसके बाद उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए.
Image
Caption
19 साल की उम्र में ही कंगना ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था. उनकी पहली फिल्म थी गैंगस्टर. हालांकि इससे पहले ही वह पहलाज निहलानी की फिल्म साइन कर चुकी थीं. फिल्म का टाइटल था- लव यू बॉस. यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी.
Image
Caption
कंगना रनौत दूसरी ऐसी अभिनेत्री हैं जिसे सबसे ज्यादा नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिले हैं. उन्हें चार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चार बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा चुका है. उनसे पहले सबसे ज्यादा - 5 नेशनल फिल्म अवॉर्ड शबाना आजमी को मिले हैं.
Image
Caption
कंगना रनौत उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने फेयरनेस क्रीम के एड को साफ तौर पर मना कर दिया था. 2 करोड़ जैसी बड़ी रकम के ऑफर को भी उन्होंने ठुकरा दिया और फेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों का विरोध भी किया.
Image
Caption
27 साल की उम्र में कंगना ने खुद को एक तोहफा दिया और अपनी पढ़ाई के लिए समय निकाला. अपनी फिल्म क्वीन की सफलता के बाद कंगना ने खुद को तोहफा दिया और न्यूयॉर्क जाकर फिल्म स्कूल से पढ़ाई की. वह हमेशा से यह करना चाहती थीं मगर इसका उन्हें कभी मौका नहीं मिला था.