शादी और करियर ज़िंदगी में बहुत अहम होते हैं. इसके साथ ही सही समय पर सही फैसले की भी बहुत अहमियत होती है. अगर करियर के चक्कर में शादी डिले हो जाए तो भी मुश्किल और शादी के चक्कर में करियर पर आंच आ जाए तो भी मुश्किल. ऐसे में कुछ एक्ट्रेसेज़ ने सही समय पर सही फैसला लिया और जिंदगी को सही रहा दे दी.
Slide Photos
Image
Caption
'टारज़न द वंडर कार' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आयशा ने दिल मांगे मोर, सोचा ना था, शादी नंबर 1, फूल एंड फाइनल जैसी कई फिल्में कीं लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली. करियर में ढलान आने पर उन्होंने पर्सनल लाइफ की कमान संभाली और साल 2009 में फरहान आज़मी से शादी की. फरहान, सपा नेता अबू आसमि काज़मी के बेटे हैं. शादी के बाद उन्होंने पाठशाला, मोड़ जैसी फिल्में कीं लेकिन साल 2011 में फिल्मों को हमेशा के लिए विदा कर लिया. पिछले कुछ समय से वह अपनी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर चर्चा में रही हैं.
Image
Caption
कोई मेरे दिल से पूछे, ना तुम जानो ना हम, क्या दिल ने कहा, धूम जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकीं ईशा देओल फैन्स के दिल में जगह नहीं बना सकीं. शायद दर्शक उनमें हेमा मालिनी को देखना चाहते थे इसलिए उन्हें स्वीकार नहीं कर पाए लेकिन जो भी था ईशा को कभी भी वो स्टार वैल्यू नहीं मिली. प्रोफेशनल लाइफ डगमाती रही लेकिन पर्सनल फ्रंट पर ईशा ने बाज़ी मार ली. ईशा ने साल 2021 में अपने बिज़नेसमैन बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से शादी कर ली.
Image
Caption
मासूम सी दिखने वाली संदली ने टीवी और फिल्मों, दोनों जगह काम किया लेकिन फिर भी ज़्यादा काम नहीं कर पाईं. वह तुम बिन, पंजर, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, तुम बिन-2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साल 2005 में उन्होंने बिज़नेसमैन किरण सालस्कर से शादी कर ली.
Image
Caption
जानशीन, नो एंट्री जैसी फिल्मों के लिए याद की जाने वाली सेलीना जेटली अपनी बोल्ड इमेज से सुर्खियों में रहीं. उन्होंने कॉमेडी, थ्रिलर हर तरह की फिल्मों में हाथ आज़माया लेकिन बात नहीं बनी. करियर की नाव भले ही किनारे नहीं लगी लेकिन लव के मामले में वह भाग्यशाली साबित हुईं. साल 2012 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बिज़नेसमैन पीटर हाग से शादी कर ली.
Image
Caption
किम शर्मा ने अपने फिल्मी करियर में कुल 18 फिल्में कीं. उनका प्रोफेशनल करियर तो सफल नहीं रहा. साथ ही साथ पर्सनल लाइफ भी डामाडोल ही रही. उन्होंने साल 2010 में बिज़नेस मैन अली पुंजानी से शादी लेकिन साल 2016 में दोनों अलग हो गए.