Femina Miss India 2022 का ताज कर्नाटक की सिनी शेट्टी (Sini Shetty) के सिर पर सज गया है. महज 21 साल की उम्र में सिनी ने 31 फाइनलिस्ट को पछाड़ते हुए ये क्राउन अपने नाम किया है. सिनी ने ना सिर्फ विनिंग क्राउन अपने नाम किया बल्कि कम्पटीशन में उन्हें मिस बॉडी ब्यूटीफुल और मिस टेलेंटेड से भी नवाजा जा चुका था. इससे उनके जीतने के चांस और भी ज्यादा बढ़ गए थे. कम्पटीशन के दौरान सिनी ने काफी अच्छी तरह से जजों के सवालों का जवाब दिया था. तो चलिए हम आपको बताते हैं सिनी शेट्टी के बारे में सबकुछ
Slide Photos
Image
Caption
सिनी शेट्टी ने को पिछले साल की मिस इंडिया रहीं टेलंगाना की मनसा वाराणसी ने ताज पहनाया था.
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ये कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत कर शाम में चार चांद लगा दिए थे.
Image
Caption
राजस्थान की रूबल शेखावत (Rubal Shekhawat) मिस इंडिया 2022 में फर्स्ट रनर अप घोषित हुईं, जबकि यूपी की शिनाता चौहान (Shinata Chauhan) को सेकेंड रनर अप रहीं.
Image
Caption
जजों के पैनल में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), नेहा धूपिया (Neha Dhupia), डीनो मोरिया (Dino Morea), राहुल खन्ना (Rahul Khanna), रोहित गांधी (Rohit Gandhi) और शामक डावर (Shiamak Davar) शामिल रहे. क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) भी इस पैनल में मौजूद रहीं.
Image
Caption
सिनी शेट्टी 21 साल की हैं. वैसे तो वो कर्नाटक से आती हैं पर उनका जन्म मुंबई में हुआ था.
Image
Caption
एजुकेशन की बात करें तो सिनी के पास अकाउंटिंग और फाइनेंस में ग्रेजुएशन की डिग्री है. वो सीएफए (Charted Finance Analyst) कर रही हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की है.
Image
Caption
सिनी को बचपन से डांस का काफी शौक रहा है. उन्होंने चार साल में ही डांस सीखना शुरू कर दिया था. 14 साल में उन्होंने भरतनाट्यम में अपना अरंगत्रम पूरा किया था.
Image
Caption
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सिनी ने बताया था कि वो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मुरीद हैं. उन्होंने बताया कि 2000 में जब प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं थीं तभी से वो उनकी कायल हो गईं और उन्हें फॉलो करने लगीं.
Image
Caption
इस इंटरव्यू में सिनी ने बताया कि उन्हें ट्रैवलिंग का काफी शौक है. वो खिताब जीतने के बाद कहीं घूमने जाना चाहती हैं.
Image
Caption
सिनी शेट्टी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो इंस्टा पर अक्सर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. उनके अभी फिलहाल 70 हजार फॉलोवर्स हैं पर खिताब जीतने के बाद उनके फॉलोवर्स तेजी से बढ़ रहे हैं.
Image
Caption
इंस्टा पर सिनी शेट्टी की फोटो देख मालूम चलता है कि काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. वो अपनी खूबसूरती से किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देती हैं.
Short Title
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मुरीद हैं मिस इंडिया Sini Shetty