बॉलीवुड ने कई मायनों में हमेशा समाज के लिए मिसाल बनाई है. जैसे कि शुरुआत से ही बॉलीवुड में धर्म और जाति, क्षेत्रीयता की दीवार नहीं दिखी. अब उम्र को लेकर भी यह दरार मिटने लगी है. Vicky Kaushal उम्र में Katrina Kaif and से छोटे हैं और दोनों की शादी (VicKat wedding) इस वक्त जबरदस्त चर्चा में है. बड़ी उम्र की महिला से प्रेम को लेकर फिल्मों ही नहीं अब आम जनता के बीच भी धीरे-धीरे सहजता दिख रही है. नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ कपल पर जिन्होंने प्यार को तरजीह दे तोड़े उम्र के बंधन...
Slide Photos
Image
Caption
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी इस वक्त टॉक आफ द टाउन है. इस आलीशान शादी की एक खूबसूरती है कि कटरीना का दिल अपने से 5 साल छोटे विक्की पर आया. बॉलीवुड में उम्र के दरकते बंधन मार्क ट्विन की इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि उम्र महज एक नंबर भर है.
Image
Caption
अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका ने 10 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ अपना रिश्ता खुलकर स्वीकार किया. दोनों के संबंधों को लेकर सोशल मीडिया में कई बार खराब टिप्पणियां और ट्रोलिंग तक हुई. हालांकि, आज भी इन सबसे बेपरवाह दोनों एक-दूसरे के साथ खुश हैं.
Image
Caption
बॉलीवुड कुछ मायनों में प्रगतिशील रहा है और बड़ी उम्र की महिला के साथ शादी या रिलेशनशिप स्वीकार करना भी बदलते सामाजिक संकेत ही हैं. विकी और कटरीना की ही तरह एक्ट्रेस और टीवी शो जज नेहा धूपिया ने अपने से छोटे अंगद बेदी के साथ ग़हस्थी बसाई. आज दोनों दो प्यारे से बच्चों के पैरंट्स भी हैं.
Image
Caption
बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में भी अपना लोहा मनवा चुकी प्रियंका की शादी का फैसला भी उनकी मजबूत सोच को दिखाता है. 10 साल छोटे निक जोनस से प्यार और शादी कर प्रियंका ने बता दिया कि वह हमेशा दिल की सुनती हैं. एक अमेरिकी शो में प्रियंका ने कहा भी था कि भारत में यह इतना कॉमन नहीं है, लेकिन भारत में सदियों से लव मैरिज होते रहे हैं. मेरी और निक की शादी में सबसे ज़रूरी चीज़ें मौजूद हैं, जो कि प्यार, सम्मान और बराबरी है.
Image
Caption
सोहा अली खान ने जीवनसाथी के तौर पर कुणाल खेमू को चुना. दोनों न सिर्फ़ अलग-अलग धर्म के हैं बल्कि उम्र में भी कुणाल सोहा से छोटे हैं. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सोहा ने शादी के सवाल पर कहा भी था कि शादी में उम्र, धर्म, स्टेट्स पर गैर-जरूरी चर्चा होती है और प्रेम पर सबसे कम, जबकि शादी में प्यार ही सबसे ज़रूरी है.
Image
Caption
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी भी खूब चर्चा में रही थी और उस दौरान ऐश्वर्या के उम्र में बड़े होने का मुद्दा भी उठाया गया था. हालांकि, दोनों की शादी को अब 14 साल हो चुके हैं और आज उन्हें परफेक्ट कपल के तौर पर देखा जाता है.
Image
Caption
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी के वक्त कई मीम्स बने थे. करण की यह तीसरी शादी थी और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गयां. हालांकि, दोनों की शादी को अब 5 साल हो गए हैं और दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड की स्टनिंग जोड़ियों में गिना जाता है. दिलचस्प बात यह भी है कि उम्र में बड़ी बिपाशा के साथ ही करण सिंह ग्रोवर का रिश्ता इतना लंबा चला है.