कई ऐसे फिल्मी सितारे हैं जिन्होंने स्पोर्ट्स से जुड़े अपने फिल्मी किरदार को इतनी बखूबी परदे पर निभाया है कि वो असल जिंदगी से जुड़ा हुआ लगता है. बात चाहे आमिर खान के दंगल में रेसलिंग करने की हो या "दन दनादन गोल" में जॉन अब्राहम के फुटबॉल खेलने की. अब अगर सच में इन कलाकारों की असल जिंदगी पर नजर डालें तो बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे हैं जिन्होंने निजी जिंदगी में प्रोफेशनल स्पोर्ट्स को स्टेट और नेशनल लेवल तक रिप्रेजेंट किया है.
Slide Photos
Image
Caption
बेशक दंगल फिल्म में आमिर खान की रेसलिंग का जलवा देखकर आपको लगे कि वो प्रोफेशनल रेसलर बन सकते हैं लेकिन असल जिंदगी में आमिर किसी और ही स्पोर्ट्स में माहिर हैं. आमिर को बचपन से ही टेनिस खेलना पसंद था. उन्होंने राज्य स्तर पर टेनिस खेला है. आमिर ने अपनी स्कूल टीम का प्रतिनिधित्व किया था. वह कई बार स्टेट टीम की तरफ से खेल चुके हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद भी उन्होंने टेनिस के अपने पैशन को पीछे नहीं छोड़ा और अक्सर टेनिस खेलते नजर आते रहते हैं. उन्होंने एग्जीबिशन मैचों में महान टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर के साथ भी ये खेल खेला है.
Image
Caption
खिलाड़ी कुमार के फिटनेस प्रेम से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन अक्षय का एक और प्रेम है- मार्शल आर्ट्स. अक्षय का जुनून और जज्बा मार्शल आर्ट्स को लेकर इतना गहरा है कि वह ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं. यही वजह है कि फिल्मों में जब वो एक्शन सीक्वेंस करते हैं तो उसका दर्शकों पर अलग ही असर होता है.
Image
Caption
फिल्म दन दनादन गोल को अगर दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला तो उसके पीछे एक वजह जॉन अब्राहम का फुटबॉल प्रेम भी था. वह इस फिल्म में नेचुरल फुटबॉल प्लेयर की तरह नजर आए क्योंकि उन्होंने असल जिंदगी में भी फुटबॉल में इंडिया-ए का प्रतिनिधित्व किया है. अपने स्कूल औऱ कॉलेज की तरफ से भी उन्होंने काफी सालों तक फुटबॉल खेला है. वह फुटबॉल क्लब नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफ सी के कोओनर भी हैं.
Image
Caption
दीपिका के सरनेम से ही जाहिर है कि वह किस खेल में माहिर होंगी लेकिन ये कम लोग ही जानते हैं कि दीपिका पादुकोण सिर्फ बैडमिंटन में माहिर ही नहीं हैं बल्कि उन्होंने नेशनल लेवल पर भी बैडमिंटन खेला है. मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले दीपिका प्रोफेशनली बैडमिंटन खेलती रही हैं.
Image
Caption
रणदीप की एक्टिंग के तो दर्शक से लेकर क्रिटिक्स तक सभी कायल हैं. अगर आप उन्हें पोलो खेलते देख लेंगे तो इस खेल में भी उनका फैन हुए बिना नहीं रह पाएंगे. रणदीप के पास कई घोड़े हैं और रॉयल रोस्टर्स के साथ वह एक पोलो टीम के मालिक भी हैं. पोलो में रणदीप हुड्डा कई मेडल भी जीत चुके हैं.