बंगाली फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस रूपा दत्ता को आज पुलिस ने कोलकाता इंटरनेशनल बुक फेयर से अरेस्ट किया है. दत्ता पर बुक फेयर में लोगों का पर्स चुराने और पॉकेटमारी का आरोप है. उनके पास से पुलिस ने 75,000 कैश और 7 पर्स भी बरामद किए हैं. एक्ट्रेस ने पूछताछ में चोरी करने की बात मानी भी है. जानें कौन है यह विवादित एक्ट्रेस और पहले कब-कब रही है चर्चा में.
Slide Photos
Image
Caption
रूपा दत्ता का करियर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं चला तो उन्होंने बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का रुख कर लिया था. इंस्टाग्राम पर दिन उनके बायो में लिखा है कि उन्होंने जय संतोषी माता सीरियल में संतोषी माता का किरदार निभाया था. इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह राइटर और डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने 2019 में रूपा दत्ता एक्टिंग एकेडमी की भी शुरुआत की है. इसके अलावा वह महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम किया था.
Image
Caption
दत्ता पहली बार चर्चा में तब आई थीं जब उन्होंने चर्चित डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर मी टू मूवमेंट के दौरान आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि कश्यप ने उन्हें गलत मैसेज भेजे थे. हालांकि दावे की पुष्टि में उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया था और न ही कहीं कंप्लेन की थी. उस वक्त भी कहा गया था कि चर्चा में आने के लिए उन्होंने गलत आरोप लगाए हैं.
Image
Caption
रूपा दत्ता अपने ट्विटर अकाउंट से कई बार टीएमसी और ममता बनर्जी की आलोचना कर चुकी हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान ममता जब यूपी में प्रचार के लिए आई थीं तब भी उन्होंने ट्विटर अकाउंट से एक मीम शेयर किया था. वह शिवसेना और समाजवादी पार्टी की भी आलोचना कर चुकी हैं.
Image
Caption
रूपा दत्ता ने अपने ट्विटर बायो में खुद को सनातनी लिखा है. कुछ समय पहले वीर सावरकर के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया था और तस्वीरें शेयर की थीं. इसके अलावा उन्होंने कई बड़े लीडर्स के साथ भी अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
Image
Caption
रूपा दत्ता ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फिल्मों और मनोरंजन के अलावा सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर भी अक्सर अपनी राय रखती हैं. फिलहाल वह चोरी करने के आरोप में सलाखों के पीछे हैं. अब तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.