कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiya 3) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले दिनों फिल्म का धमाकेदार टाइटल ट्रैक (Bhool Bhulaiya 3 title track) रिलीज हुआ था जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. इसमें कार्तिक आर्यन का धांसू डांस तो देखने को मिला ही, साथ ही पिटबुल (Pitbull), दिलजीत दोझांस (Diljit dosanjh) और नीरज श्रीधर जैसे सिंगर्स की आवाज भी सुनने को मिली.
Slide Photos
Image
Caption
भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज हुआ है और इसने दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. इस गाने में वर्ल्ड फेमस रैपर पिटबुल की भी आवाज है. कहा गया कि पिटबुल ने इस गाने के लिए टी-सीरीज के साथ कोलैब करने के लिए उन्होंने एक हफ्ते में हामी भर दी थी. खास बात ये है कि उन्होंने ये ट्रैक मियामी में एक तूफान के दौरान रिकॉर्ड किया था.
Image
Caption
पिटबुल का असली नाम आर्मंडो क्रिश्चियन पेरेज है. उन्हें मिस्टर 305 या मिस्टर वर्ल्डवाइड के नाम से भी जाना जाता है. वो एक अमेरिकी रैपर, सिंगर और एक्टर भी है. उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में अपना करियर शुरू किया था और कई हिट गाने गाए थे.
Image
Caption
celebrity net worth.com की मानें तो पिटबुल की कुल संपत्ति 100 मिलियन डॉलर है. पिटबुल आज दुनिया के सबसे पॉपुलर म्यूजिक आर्टिस्ट में से एक हैं और दुनियाभर में उनकी काफी फैन फॉलोइंग है.
Image
Caption
कहा जा रहा है कि पिटबुल ने भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक को गाने के लिए टी-सीरीज के साथ कोलैब करने के लिए एक हफ्ते में हामी भर दी थी. खास बात ये है कि उन्होंने ये ट्रैक मियामी में एक तूफान के दौरान रिकॉर्ड किया था.
Image
Caption
उन्होंने अपना स्टेज नेम पिटबुल इसलिए रखा क्योंकि ये एक कुत्ते की प्रजाति होती है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने लिए यही नाम इसलिए चुना क्योंकि पिटबुल प्रजाति के कुत्ते एक बार जिस भी चीज को पकड़ लेते हैं उसे फिर छोड़ते नहीं है. वो लगातार लड़ते हैं बिना हार माने. वो भी ऐसे ही हैं.