OTT का क्रेज दिन पर दिन पढ़ता ही जा रहा है. कोरोना का खतरा कम होने के बाद से काफी फिल्में अब सिनेमाघरों में रिलीज होने लगी हैं पर वेब सीरिज (Web Series) के शौकीन लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) की तरफ ही रुख करते हैं. ऐसे में अगर आप भी वेब सीरीज के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आपके फेवरेट स्टार्स इस महीने आपको किस किरदार में नजर आने वाले हैं और जून के महीने में कौन कौन सी वेब सीरीज (Web series in June) धमाल मचाने को तैयार हैं.
आईए नजर डालते हैं जून के महीने में रिलीज हो रही वेब सीरीज पर :
Slide Photos
Image
Caption
एमएक्स प्लेयर की सीरीज आश्रम बॉबी देओल की जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती है. अब चौथे सीजन का इंतजार है, जिसकी घोषणा सीजन 3 के साथ ही कर दी गई थी. हालांकि, डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है. इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है.
Image
Caption
इस वेब सीरीज में कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) 'द ब्रोकन न्यूज' (The Broken News) से अपना ओटीटी डेब्यू (OTT Debut) कर रही हैं. विनय वैकुल के निर्देशन में इस सीरीज में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) भी तगड़े रोल में नजर आएंगे. ये सीरीज 10 जून से जी5 पर हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में स्ट्रीम करेगी.
Image
Caption
2 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर 9 ऑवर्स (9 Hours) वेब सीरीज आ रही है. ये सीरीज मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी. इसकी कहानी 3 कैदियों के एस्केप प्लान पर आधारित है.
Image
Caption
हॉलीवुड सुपरहीरो सीरीज द बॉयज (The Boys) का तीसरे सीजन 3 जून को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी. ये सीजन पिछले 2 सीजन से ज्यागा धमाकेदार होने वाला है.
Image
Caption
9 जून को वूट पर कोड एम वेब सीरीज का दूसरा सीजन (Code M Season 2) आ रहा है. इस बार फिर जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) इंडियन आर्मी अफसर की वर्दी पहनकर अपने मिशन को अंजाम देती हुई नजर आएंगी. इसमें तनुज विरवानी भी लीड रोल में हैं.
Image
Caption
17 जून को शी वेब सीरीज (She Web Series) का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आएगा. इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज के पहले पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस अदिति पोहनकर शो में लीड रोल में हैं.
Image
Caption
10 जून को 'पीकी ब्लाइंडर्स' (Peaky Blinders) वेब सीरीज़ का छठा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया. इसके बाकी सीजन भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं.
Image
Caption
10 जून को वूट पर सीरीज साइबरवार रीलीज हो रही है. ये एक क्राइम शो है जिसमें मोहित मलिक और सान्य ईरानी लीड रोल में हैं. इस सीरीज में साइबर क्राइम के खिलाफ जंग दिखाई जाएगी.
Image
Caption
वेब शो आशिकाना (Aashiqana) 6 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा. हर दिन इसका एक नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा. इस रोमांटिक थ्रिलर शो में जैन आबाद खान और खुशी दुबे लीड रोल में हैं.
Image
Caption
वेब सीरीज हश हश (Hush Hush) 22 जून को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी. इसमें जूही चावला, आयशा जुल्का, सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, शाहाना गोस्वामी और कृतिका कामरा लीड रोल में हैं. ये सीरीज मिस्ट्री, क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस पर आधारित है.