इसे लेकर अभिनेता ने फिल्म से अपना पहला लुक साझा किया है. (तस्वीर साभार- @aparshakti_khurana)
Slide Photos
Image
Caption
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'ये मेरी फोटो गैलरी में मिली. धोखा का इंतजार है, एक टी-सीरीज सस्पेंस थ्रिलर 2022 में जल्द ही रिलीज होगी.'
Image
Caption
फोटो में अभिनेता को छोटे बाल, भूरे और नारंगी रंग की चेक शर्ट पहने हाथ में बंदूक लिए देखा जा सकता है. ये उनकी पहली सस्पेंस थ्रिलर है.
Image
Caption
फिल्म के बारे में बात करते हुए अपारशक्ति ने कहा कि ये निश्चित रूप से एक चुनौती है, लेकिन मैं लंबे समय से कुछ ऐसा करना चाहता था. फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया से मैं बेहद खुश हूं. आइए आगे ढेर सारे एक्शन के साथ धमाल मचाते हैं.
Image
Caption
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना की ये फिल्म 2022 में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में आर. माधवन और खुशहाली कुमार (Khushali Kumar) भी नजर आएंगे.
Image
Caption
फिल्म कुकी गुलाटी द्वारा निर्देशित है. आर माधवन (R Madhavan) ने भी हाल ही में फिल्म को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'एक गोली एक कैप्सूल. दोनों मारते हैं जब धोखा बस कोने में होता है. धोखा, आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार अभिनीत और खुशाली कुमार स्टारर फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल पूरा हुआ.'
Short Title
Aparshakti Khurana ने 'धोखा राउंड द कॉर्नर' से शेयर किया फर्स्ट लुक